Latest Nokia 3310 Specification And Review In Hindi
Mobiles के पिताजी यानी कि Nokia 3310 फिर से अपने नए अवतार में लांच हो गया है दोस्तों खास बात किया है, Nokia ने अपने इस मोबाइल के मॉडल में कोई भी बदलाव नहीं किया है हां लेकिन इसके Nokia 3310 Specification जरूर Change की है और यह जरूरी भी है समय की मांग को देखते हुए क्योंकि Present Time में Internet की मांग डिमांड काफी बढ़ गई है जिस को देखते हुए यह बदलाव बहुत ही ज्यादा जरूरी है |
Latest Nokia 3310 Features And Review In Hindi :
दोस्तों अगर 2000 में लांच हुए Nokia 3310 की बात करें तो यह मोबाइल एक बहुत ही साधारण Keypad Mobile था जो Black and White था और इसे हम केवल Call Message आज के लिए यूज़ कर सकते थे, लेकिन Present Time पर या काफी Change हो गया है, nokia 3310 के New Model में आपको बहुत सारे NOKIA 3310 New Features मिलेंगे जो nokia कंपनी ने आज के समय को देखते हुए Update किया है -
Nokia 3310 Design :
नोकिया के इस मोबाइल में वो सारी चीजे दी गयी हैं जो सन 2000 के Nokia 3310 में थीं , इस फ़ोन की design में बिलकुल नाम मात्र का Change किया गया है , जो आपको पुराने वाले मोबाइल की याद दिलाता है | यानि की भले ही Specification बदल दिए गये हों लेकिन फील बिलकुल पुराना वाला ही आएगा | इसकी screen को आप Sun Light यानी सूरज की रौशनी में भी देख पायेंगे , Nokia 3310 का Screen Size 2.4 inch Curved है |
Solid Battery :
इस Phone में आपको 4,000 mah Battery की बैटरी दी गयी है , कम्पनी का दावा है अगर आप इस लगातार इस फ़ोन से कॉल की जाय तो Battery 22 Hour चलेगी | दोस्तों , एक बात तो है Nokia के फ़ोन में battery हमेशा से ही जबर्दस्त रही है | इसे Micro USB के जरिये इसे Charge किया जा सकता है , यानि की Charger पतली पिन का है या मोटी पिन का इसका कोई मतलब नहीं |
Coloures Availability In Nokia 3310 :
इस बार आपको यह फ़ोन 4 Coloures में मिलेगा | Nokia 3310 में आपको 4 Colour मिलेंगे - Warm Red Dark Blue Yelllow Grey
Nokia 3310 Internal Memory :
इस Phone में इसकी Internal Memory 16 GB है , जिसे Micro SD यानि की चिप के जरिये 32 Gb तक बढ़ाया जा सकता है |
Camera :
Nokia 3310 में केवल नाम के लिए कैमरा दिया गया , Basic Photography के लिए इसमें LED Flash के साथ 2 Mega Pixel का Camera दिया गया है |
Conclusion :
दोस्तों , अगर आप battery के मामले में अपने फ़ोन से परेशान हैं तो यह फ़ोन Present Time पर वरदान है , इसे आप Calling और गाने सुनने के Purpose से ले सकते है , लेकिन इसे Primary Purpose के लिए खरीदना बेवकूफी होगी क्योंकि Market में 4000 में काफी अच्छे Specification के साथ काफी Mobile Available है |
दोस्तों आशा है आपको हमारी यह पोस्ट Latest Nokia 3310 Features And Review In Hindi पसंद आई होगी |
1 Comments
Awesome post shekhar Bro. Thanks For sharing this
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...