Ad Code

Responsive Advertisement

Gaurav कैसे बने Technical Guruji : Biography in Hindi


मुशिकलो से भाग जाना आसान होता है,


हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान  होता है,


डरने वालो को मिलता नही कुछ जिन्दगी मे,


लड़ने वालो के कदमो मे जहान होता है .



​7 मई 1991 की बात है, चौधरी फैमिली में एक लड़का पैदा हुआ | जिसका नाम गौरव रखा गया गौरव एक ऐसा बच्चा जिसका मन पढ़ाई में तो लगता ही था साथ ही उसका दिमाग Technical चीजों को जानने की Curiosity में भी लगा रहता |
इसी उत्सुकता के साथ गौरव बढ़ा हुआ और राजस्थान की राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी टेक किया और यूनिवर्सिटी साथ में टॉप भी किया |
आगे की पढ़ाई के लिए गौरव दुबई गए और वहां से एमटेक माइक्रो इलेक्ट्रोनिक्स 21 और गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे क्योंकि गौरव ने सारी पढ़ाई टेक्निकल से ही की थी इसलिए जब 1 दिन गौरव Youtube पर वीडियो देख रहे थे तब उन्हें एक Hindi Review चैनल दिखाई दिया जिसका नाम था Sharmaji Technical
तभी गौरव ने सोचा इस चैनल के बाद शायद ही कोई ऐसा चैनल होगा जो हिंदी भाषा में रिव्यू देता हूं या टेक्निकल इंफॉर्मेशन देता हूं इसके बाद गौरव Sharmaji Technical के फाउंडर प्रबल शर्मा से मिले और उनके चैनल पर कुछ वीडियोस अपलोड की जिन Videos ने शर्माजी टेक्निकल पर जबरदस्त धूम मचाई |
Sharmaji Technical के OWNER  Pravel Sharma है जो मोबाइल से रिलेटेड चीजों का ऑनेस्ट रिव्यू करते हैं मैं आपको बता दूं शर्मा जी और गौरव ने एक ही कॉलेज से B.Tech. किया हुआ है।

अच्छे प्रदर्शन के बाद 18 अक्टूबर 2015 को एक चैनल स्टार्ट किया गया जिसका नाम है- Technical Guruji

18 अक्टूबर 2015 को स्टार्ट हुए इस चैनल के 1 नवंबर 2016 को एक हजार Subscriber पूरे हो गए | चैनल के Subscriber के सिलसिले में टेक्निकल गुरुजी ने बुलेट ट्रेन को भी पीछे पछाड़ दिया | आज टेक्निकल गुरुजी के youtube पर 8,00,000 से भी ज्यादा Subscriber है यानी कि अगर एक महीने में बात की जाए तो गुरुजी 5,35,71 Subscriber पर अपनी Technical Guruji फैमिली में बढ़ा रहे हैं और अगर Perday की बात करें तो यह आंकड़ा 2,000 होगा |

Oh My God 2,000 Subscriber Perday

दोस्तों, Technical Guruji चैनल इंडिया का Fast Growing चैनल बन गया है जिसने मात्र 15 महीनों में  8 Lakh Increase किए हैं|यह गौरव चौधरी का हौसला ही है जिसने आज ने इसका घर पर लाकर खड़ा किया है दोस्तों किसी ने सच ही कहा है-
रख हौसला वह मंजर भी आएगा,

प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा

थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,

मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा |

गौरव की सफलता उनकी कुछ बातों पर निर्भर करती है जिसमें पहला नंबर है-

उनके बात करने का तरीका -


गौरव के बोलने का तरीका लोगों को चैनल पर आने के लिए लोगों को भी बार-बार मजबूर करता है, उनका फ्लोर में बोलना यानी कि लगातार बोलना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है|  उनका यह बोलना-  " नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है गौरव आप देखने टेक्निकल गुरुजी चलिए शुरू करते हैं |" सभी लोगों को अच्छी तरह केसे याद हो गया है |


मेहनत - 


गौरव Perday 2 Videos Upload करते हैं, यानि कि अगर बात की जाए महीने की जाय तो यह 60 होता है , साथ वीडियो और अगर साल की बात करें तो यह संख्या 720 हो जाती है | पिछले छह संडे से गुरुजी नेक न्यू सीरीज स्टार्ट की है जिसका नाम है Sunday Masala जिसमें वह लोगों के कमेंट का जवाब देते हैं अगर आपका भी कोई सवाल नहीं तो आप ट्विटर के माध्यम से #bologuruji लगाकर ज्ञानी गुरु जी Questions सकते हैं |
हिंदी वीडियो Technical Guruji की वीडियो हिंदी में होती है जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं और उनके समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा होता है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं हिंदी लैंग्वेज के कारण ही उनकी Videos पाकिस्तान-बांग्लादेश नेपाल में भी काफी पसंद की जा रही है |

कुछ बातें जो आप शायद गौरव चौधरी यानी की टेक्निकल गुरुजी के बारे में जानते होंगे - 

  • गौरव चौधरी youtube चैनल बीबी की वाइन के जबरदस्त फैन है |

  • गौरव अधिकतर हाफ पैंट पहनना पसंद करते हैं।

Reactions

Post a Comment

3 Comments

  1. Technical Guruji has really great knowledge. But "TechYatri" youtube channel has the best presentation skills and it's really easy to understand, one of the finest channels. I like both Technical Guruji and TechYatri channels

    ReplyDelete
  2. Nice Knowledge Sir.

    ReplyDelete
  3. fadu knowledge TG...HATS UP"

    ReplyDelete

Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...