दोस्तों अगर आपका Blog या Website है तो आपके मन में भी ये जरूर उठता होगा की हम अपने Blog या Website पर आ रहे Vistors और Page Views को देखें। Google की एक ऐसी Service जिसका नाम Google Analytics है ये आपकी मदद करेगी Blog Traffic देखेने और Analys करने में। तो चलिये जानते जानते हैं Google Analytics की बारे में।
ये भी जानिए -
- Google AdSense क्या है? | What is Google AdSense
- Google Search Console क्या है ? What is Google Search Console
- गुगल क्या है ? गुगल Products, Services & Tools In Hindi
Google Analytics क्या है ?
Google Anaytics Google की एक फ्री सेवा है जिसके जरिये हम अपने Blog/Website पर आ रहे Visitors को Track कर सकते है। उनके द्वारा किए गए हर गतिविधियों पर नजर रख सकते है। ये एक ऐसा Service है जो हमे अपने Blog पर हो रहे त्रुटियो का बोध कराती है। जिस से हम अपनी गलतियों को सुधार कर अपने Blog/Website को बेहतर कर सकते हैं।
Google Analytics के जरिये हम क्या – क्या जान सकते हैं ?
इसके जरिये हम ये जान सकते हैं की कौन-कौन सी जगह से Visitors हमारे Blog/Website पर आ रहे हैं, वो कहाँ से Redirect हो कर आ रहे हैं व कितनी देर तक वो हमारे Blog/Website पर रहते हैं। इसके अलावा Visitors के पसंद - नापसंद का भी पता हमें चल जाता है। इन सभी जानकारियों के बदोलत आप अपने Blog/Website को बेहतर से बेहतर बना सकते हैं।
Google Analytics हमारे Blog/Website के लिए Important क्यों है ?
मान लीजिये अगर आपने अपना एक Blog बनाया और उसमें नए – नए बेहतरीन Post भी डाले। Post को अच्छे से SEO भी किया। लेकिन अब आपको ये कैसे पता चलेगा की आपका Blog और आपका Post लोंगो को पसंद आ रहा है की नहीं, अगर उन्हें पसंद आ रहा है तो कितने लोग उसे पढ़ रहे हैं। ये सब जानकारी पाने के लिए Google Analytics का प्रोयोग जरूर करना चाहिए। हालांकि Blogger Dashboard पर Stats Option के जरिये हमें थोड़ी बहुत जानकारी मिल जाती है। लेकिन आपको जान कर आश्चर्य होगा की वो जानकारी सही नहीं होती है। आपके Blog पर आ रहे Visitors का सही आकलन कर सही जानकारी सिर्फ Google Analytics ही आपको दे सकता है। इसलिए ये आपके Blog/Website के लिए काफी Important है।
Google Analytics का Use हम कैसे करें ?
इसको Use करने लिए आपको सबसे पहले Google Analytics की Site पर जाकर Account बनाना होगा और उसे अपने Blog/Website से जोड़ना होगा। तत्पश्चात आप इसका Use Traffic को Analyse करने के लिए कर सकते हैं।
Google Analytics पर Account बनाने की विस्तार जानकारी के लिए हमारी अगली Post जरूर पढ़ें –
दोस्तों अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comments के माध्यम से बताएं हम आपके सवालों का संतुस्ठीत जवाब देंगे। अगर Article पसंद आई तो Share जरूर करें।
Bharatkishan.comके साथ जुड़े रहिए...धन्यवाद !
5 Comments
Sir, aapki google analytics se related post bahut hi helpful hai, google analytic ke through kaise pata kare ki kaha se visitor aa rahe hai ? Aur unhe kaise impress kare ?
ReplyDeleteJab aap analytics me account bana lenge to apko sare option vahan milenge. jisme aap real time visitors dekh sakte hai aur kis jagah se kya search kar aaye hai ye sari details apko bahan dikh jayegi. visitors ko impress karna ye to apke post content par nirbhar karta hai.
ReplyDeleteHello
ReplyDeleteVery good information.
thanks rohan
ReplyDeleteSir Google analytics me bare me Puri jankari dijye . Uske under ke BHI point Puri traha see samjaiye
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...