Ad Code

Responsive Advertisement

रक्षाबंधन : शायरी , बधाई सन्देश |Rakshabandhan : Shayari,Sms

Rakshabandhan shayri In Hindi -


आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!


Sister Brother Love Shayri -


याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार।


रक्षा बंधन का हार्दिक शुभकामनाये


Rakshabandhan shayri In Hindi -


याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।


रक्षा बंधन का हार्दिक शुभकामनाये


Rakshabandhan shayri In Hindi -


हे इश्वर मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ,
तुझपर मैं अपना सबकुछ न्योछाबर करता हूँ!
पर मैं अपनी बहना पर तुझसे भी ज्याद विश्वास करता हूँ!!


रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाए


Rakshabandhan Poem  In Hindi -


रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बाँधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई…!!
सिर्फ एक धागा ही तो है…….||


जो रक्षा का वचन दे सुरक्षा का कवच दे
प्यार की बोली से ज़ज्बातों का उपहार दे


जो हर बहन को राखी के नाम से
ढेर सारा प्यार दे


सिर्फ एक धागा ही तो है……..||


जो दिखने में मामूली पर रिश्तों की हमजोली
स्नेह से परिपूर्ण लता संग हसी ठिठोली


बहिन भाई के रिश्ते को खुशियों भरा संसार दे


सिर्फ एक धागा ही तो है……..


सभी भाइयों और प्यारी बहनों को राखी की शुभकामनायें….


Rakshabandhan shayri In Hindi -


जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…


रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं


Rakshabandhan shayri In Hindi -


ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास ह,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं…


Happy Rakhi Sister
Happy Rakhi Shayari For Brother-


कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने क लिए
तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो..!
To my extremely lovable (but कंजूस ) brother…
Just kidding as always.


Happy Raksha Bandhan Bhaiya


 Funny Shayari on Raksha Bandhan


“उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनो से बरबस छूटा एक तीर
वो मुस्कुराइ, नज़दीक़ आई,
बोली, रखी बँधवाले मेरे वीर.”


रक्षा बंधन का हार्दिक शुभकामनाये


Happy Rakhi 2016


Best Hilarous Shayari on Raksha Bandhan


अपने दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे I Love You  कहना,
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकालना ओर कहना प्यारी बहना मिलती रहना


रक्षा बंधन का हार्दिक शुभकामनाये


 Rakshan Bandhan Wishes Sms in Hindi


चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।


रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!.


 Happy Rakhi Funny Shayari


जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा |


रक्षा बंधन का हार्दिक शुभकामनाये


Help Hindi  Team की तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक बधाई  !!!!!!

Reactions

Post a Comment

2 Comments

Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...