yahan par Deshbhakti se Realated Kuch Patriotoic Deshbhakti Quotes Hindi me Prastut Kiye jaa Rahe hai aasha hai ye aapke Liye aur aapki speech aur Thoughts Ko accha Karenge .
Quotes 1 :हर देश खुद को और देशों से बेहतर समझता है.इसी से देशभक्ति आती है- और युद्ध भी.
Dale Carnegi
Quotes 2 :देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे .
Quotes 3 :यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं , मुझे इसका गर्व होगा . मेरे खून की हर एक बूँद …..इस देश की तरक्की में और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी .
Quotes 4 :लड़ने के लिए मेरे पास कोई देश नहीं है ; क्योंकि पृथ्वी ही मेरा देश है , और मैं इस दुनिया का नागरिक हूँ .
Eugene V. Debs
Quotes 5 :बुद्धि से मैं जानता हूँ कि अमेरिका किसी और देश से बेहतर नहीं है ; भावनात्मक रूप से मैं जानता हूँ कि वो हर एक देश से बेहतर है .
Sinclair Lewis
Quotes 6 :ये शहीद नायक उस देश के चरित्र को दर्शाते हैं जिसका देशभक्ति और सम्मान का लम्बा इतिहास है और जिस देश ने आतंक से मुक्त रहने के लिए बहुत सी लड़ाइयां लड़ी हैं .
Michael N. Castle
Quotes 7 :देशभक्ति झंडा लहराने में नहीं है , बल्कि इस प्रयास में है कि देश सही भी हो और मजबूत भी .
James Bryce
Quotes 8 :मैं मिलिट्री को गिरते हुए नहीं देखना चाहती . मैं मिलिट्री को पेशेवर और सच्ची देशभक्ति की सम्मानजनक ऊंचाई तक उठते हुए देखना चाहती हूँ।
Aung San Suu Kyi
Quotes 9 :पेट्रोल बचाना भारत का पैसा बचाना है . ये एक तरह कि देशभक्ति है . देश ऊर्जा संरक्षण द्वारा ऊर्जा- स्वतंत्र हो सकता है .
Veerappa Moily
Quotes 10 :नामुमकिन मुसीबतों के वक़्त जो लोग इस वतन से मुहब्बत करते हैं वे इसे बदल सकते हैं .
Barack Obama
Quotes 11 :देशभक्ति शर्मिंदा होने की उतनी ही काबिलियत मांगती है जितना की गर्व महसूस करने की .
Anne-Marie Slaughter
Quotes 12 :मेरी नज़र में , आत्मा को भूगोल द्वारा नियंत्रित करना घोर अपमान की तरह है .
Quote George Santayana
Quotes 13 :देशभक्ति एक तरह का धर्म है , ये वो अंडा है जिससे युद्ध निकलता है .
Guy de Maupassant
Quotes 14 :देशप्रेमी हमेशा अपने देश के लिए मरने की बात करते हैं पर कभी अपने देश के लिए मारने की बात नहीं करते .
Bertrand Russell
Quotes 15 :देश के प्रति वफादारी हमेशा , सरकार के प्रति वफादारी , जब वो इसकी हकदार हो .
Mark Twain
Quotes 16 :कभी – कभार आजादी के पेड़ को देशभक्तों और तानाशाहों के खून से सींचा जाना चाहिए .
Thomas Jefferson
Quotes 17 :देशभक्त का कर्तव्य है कि वो अपने देश की रक्षा उसकी सरकार से करे .
Thomas Paine
Quotes 18 :जब कुत्ता चाँद पर भोंकता है तो ये धर्म है ; पर जब वो अनजाने लोगों पर भोंकता है तो ये देशभक्ति है .
David Starr Jordan
Quotes 19 : देशभक्त : वह व्यक्ति जो सबसे तेज चिल्ला सके बिना ये जाने कि वो किस लिए चिल्ला रहा है.
Mark Twain
Quotes 20 :आपको देशभक्ति में इतना अँधा नहीं हो जाना चाहिए कि आप सच्चाई का सामना न कर सकें . जो गलत है वो गलत है , फिर चाहे जो इसे कहे .
Malcolm X
1 Comments
[…] August 13, 2016 Niraj Patel now playing […]
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...