Interdependence Day Shayari
सम्पूर्ण देशो से अधिक जिस देश का उत्कर्ष है
वह देश मेरा देश है , वह देश भारतवर्ष है |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की ,
तोड़ता है ,दीवार मोहब्बत की
मेरी खुशनसीबी है , मिली जिन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई खुशबू सातो जनम में
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
मै भारत वर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा , बस यही गुणगान करता हूँ |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता
वतन मेरा दोस्ती पर कुर्बान है
नफरत पाले कोई उडान नहीं भरता
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
दिलो में चाहत ही मेरे देश की शान है ,
ऐसा मेरा देश हिन्दुस्तान है |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
तहे दिल से मुबारक कहते हैं ,
चलो आज फिर उन आजादी के लम्हों को याद करते हैं
कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत के लिए
उनके वीरता और जज्बे को आज हम प्रणाम करते हैं |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
आओ झुक कर करे सलाम उनको ,
जिनके हिस्से में ये मुकाम होता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
देशद्रोहियों को करारा जवाब : स्वतंत्रता दिवस भाषण |15 August : Independence Day Speech In Hindi
Independence Day special – Never forget their sacrifice…
Interdependence Day Shayari
चढ़ गये जो हंसकर सूली,खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते है,
जो मिट गये देश पर ,
हम सब उनको सलाम करते हैं |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहलहाएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,
खून देकर की जिसकी हिफाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में अपने बसाये रखना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
तन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर ,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी ,
हमारा वतन तो लाखों में एक है ,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना ,
देश तभी जब गणतन्त्र बना ,
आज फिर से याद करे वोह मेहनत ,
जो थी की वीरो ने ,और भारत गणतंत्र बना ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
तमाम सबूतों और गवाहों को मद्देनजर रखते हुए मेसेज पढने वालों को धारा 26-01-2013 के तहत जन्मों जन्म गणतंत्र घोषित करते हु
अमन और शांति और देश भक्ति की सजा सुनाई जाती है ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम .........
कोई पूछे कोंन हो तो गर्व से
कहेंगे भारतीय है हम ..............
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
मैं इसका हनुमान हूँ ,
ये देश मेरा राम है ,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं ,
आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं ,
वंदन करो उन सेनानियों को ,
जो मौत को आँचल में जियें जाते हैं ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
ना जुबान से ,
ना निगाहों से,
ना दिमाग से ,
ना रंगों से ,
ना ग्रीटिंग से ,
ना उपहार से ,
जिसने कुर्बानी में हिस्सा लिया है ,
आपको "जश्ने आज़ादी मुबारक" सीधे दिल से ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
अपने भारतीय होने पे करो गर्व ,आज मनाओ गणतंत्र का ये पर्व ,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ ,घर घर में आज तिरंगा लहराओ ।
जय हिन्द , जय भारत
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे ,
शहीदों जी कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे ,
बची हो जो एक बूँद गरम लहू की ,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे ।
वन्दे मातरम ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
भूख ,गरीबी ,लाचारी को ,
इस धरती से आज मिटायें ,
भारत के भारतवासी को ,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
चाँद में आग हो अम्बर क्या करे ,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे ,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा ,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
कतरा - कतरा भी दिया वतन के वास्ते ...
एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते ...
यूं तो मरते है लाखो लोग रोज़ ,
पर मरना वो है दोस्तों जो जान जाये वतन के वास्ते ...
जय हिन्द ,जय भारत ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Interdependence Day Shayari
क्रिकेट और फिल्म में बहलाकर
कब तक देश के भूखों कीभावनाओं को दबाओगे।
असली भारत का दर्द जब बढ़ जायेगा,
तब तुम्हारा रोम रोम भी जल जायेगा,
कब तक पर्दे पर नकली इंडिया सजाओगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
1 Comments
[…] रहियें जय हिंद “ read also :- 1. 15 August 1947 : भाषण 2. स्वतंत्रता दिवस : शायरी , बधाई सन्देश 3. देशभक्ति : सर्वश्रेष्ठ विचार 4. […]
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...