Blog बनाने के बाद जो हमारा Main मकसद पैसे कमाना होता है लेकिन उसके लिए आपके Blog पे अच्छे Visitors आने चाहिए। आपका Blog तब तक Popular नहीं होगा जब तक की उसमें अच्छी Traffic ना आए। आज हम ऐसे ही एक Service के बारे में जानेंगे जो आपके Blog के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है Visitors बढ़ाने में।
आज हम Feedburner में Feed बनाना सीखेंगे क्योंकि अगर आपको अपने Blog को Top पे लाना है तो Feed बनाना बहुत जरूरी है आपके लिए।
Feed क्या होता है ?
Feed हमारे Blog Post को Track करता है। जिस से अगर हम कोई भी नया Post डालते है अपने Blog पे तो उसको Track कर के उसकी जानकारी Subscribers तक पहुंचता है। सीधे – सीधे कहें तो Feed Google Feedburner में बनाया जाता है। Feed बनाने पर हमें एक Feed Link मिलती है जिस से कोई भी Visitors हमारे Feed को Subscribe कर सकता है। और जिस-जिस ने हमारे Feed को Subscribe किया होता है उसे हमारे नए Publish हो रहे Post की जानकारी उनके Email में मिल जाती है।
Feed बनाने के क्या –क्या फायदे है ?
- अगर कोई Visitors हमारे Feed को Subscribe करता है तो उसको हमारे नए Post की जानकारी मिलती रहती है।
- जो Visitors एक बार हमारे Blog पर आता है, Feed Subscribe करने की वजह से वो दुबारा हमारे Blog पर आ सकता है।
- इस से हमारे Blog पर Regular Visitors आते रहते है।
- अगर आप Application बनाना चाहते है तो आपको Feed की जरूरत पड़ेगी ही।
Feedburner में Feed कैसे बनाएँ।
Step 1 :
Feedburner में जाकर अपने Gmail Account से Login करें।
Step 2 :
अब जिस Blog का आप Feed बनाना चाहते है उसका Blog Address डालें।
- अपना Blog Address डालें। Example - www.helphindi.com
- Next पर क्लिक करें।
Step 3 :
अब आपको 2 feed address दिख रहे होंगे अगले Page में। इन में से कोई एक Choose करें।
- पहला Address ही रखें।
- Next पर क्लिक करें।
Step 4 :
आपको अब कुछ Details डालने होंगे। जैसे की –
- अपने Feed का title डालें। आप अपने Blog का Title डाल सकते हैं।
- अपने Feed का URL जो आप रखना चाहते है वो डालें। Example – HelpHindi
आपका Feed URL कुछ इस तरह से दिखेगा – http://feeds.feedburner.com/HelpHindi
Step 5 :
आपका Feed बन गया है आपको अपने Feed का Link दिख रहा होगा। अब Next पर क्लिक करें।
Step 6 :
अगर आप अपने Feed पर हो रहे क्लिक को Track करना चाहते हैं तो इस Page में दिख रहे Options पर सही (√) का नीसान लगा कर Next करें।
Step 7 :
अब आपको Successfully Updated का Massage आएगा यानि की आपका Feed एक दम तेयार है। लेकिन अभी भी एक Process बाकी है क्योंकि अभी अगर कोई आपके Feed को Subscribe करना चाहे तो वो नहीं कर सकता। इसके लिए आपको अपने Feed में Email Subscription Service को Enable करने की जरूरत पड़ेगी।
Step 8 :
Email Subscription Enable करने के लिए Publicize Option में जाएँ। और Email Subscription को Activate करें ।
Feed को Blogger से कैसे जोड़ें।
जब तक की आप अपने Feed को अपने Blogger से नहीं जोड़ते आपको ये पता नहीं चलेगा की आपके Feed को कितने लोंगों ने Subscribe किया है। Feedburner Feed को Blogger से जोड़ने के लिए नीचे दिये Steps को Follow करें।
Step 1 :
सबसे पहले अपने Blogger Dashboard में जाकर Login करे।
Step 2 :
अब नीचे बताए गए Steps को करें –
- Setting में जाएँ।
- फिर Other पर क्लिक करें।
- अब Post Feed Redirect URL की Box में अपना Feed Address डालें। Example - http://feeds.feedburner.com/HelpHindi
- Last में Save Setting पर क्लिक करें।
हमारे ये Post भी पढ़ें -
- Blog में Address, Title और Description कैसे बदले।
- Blogger में Custom Domain कैसे जोड़ें ।
- Blogspot Blog को WordPress पर Migrate कैसे करें।
दोस्तों मैंने Feed बनाने से लेकर उसे Blogger से जोड़ने की पूरी जानकारी आपको दे दी है। हम अपने आने वाले Post में Feedburner Feed के बारे में और भी बहुत सी जानकारीयाँ आपको देंगे। आप हमारे नए Post के Regular Updates पाते रहने के लिए हमारे Feed को Subscribe जरूर करें। अगर आपको किसी Step में दिक्कत आ रही हो तो Comments के करिए पूछ सकते हैं। इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि दूसरे लोंगों को भी जानकारी मिल सके।
Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहिए...धन्यवाद !
1 Comments
बिल्कुल विजय जी , help hindi आपकी हेल्प के सदैव तत्पर रहेगा ।
ReplyDeletethanks for connecting with us (team HelpHindi )
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...