आज कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसका Facebook Account नहीं है। अगर ऐसा व्यक्ति है भी तो वो पुराने ख़यालों का ही होगा। क्योंकि Facebook एक ऐसा Social Networking Site है जो पूरी दुनिया में use किया जाता है और ये Social Networking Site में पहले न.0 पर आती है। अगर आपने अभी तक Facebook Account नहीं बनाया तो ये Post आप के लिए ही है।
Facebook क्या है ?
Facebook एक Social Networking साइट है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया जाता है। इसकी सुरुवात Mark Zuckerberg ने की थी जो Harvard University के Students थे। उन्होने बेहद ही कम उम्र में ये कारनामा कर के दिखाया। और वो दुनिया में छोटी ऊपर के सबसे अमीर आदमी बन गए। अगर आपका कोई दोस्त या रिस्तेदार आपसे दूर है तो Facebook की मदद से आप उनसे Connected रह सकते हैं।
Facebook पर Account कैसे बनाएँ।
Facebook पर Account बनाना बहुत आसान है बस नीचे दिये Steps को Follow करें।
Step 1 :
सबसे पहले Facebook की Site Open करें।
Step 2 :
अब Homepage पर जो Sign Up Form है उसे पूरा भरें।
- अपना नाम डालें.
- अपना ईमेल डालें।
- Password डालें।
- Date Of Birth डालें।
- अपना Gender चुने।
- Sign Up क्लिक करें।
Step 3 :
अपना Email Account खोलें, उसमें Facebook का Confirmation Mail आया होगा। जिसमें Link होगी उस पे क्लिक करें। Email Verify होते ही आपका Facebook Account बन जाएगा।
Step 4 :
अब आप अपने Personal Details Update कर सकते हैं। जैसे की –
- Profile Picture
- Mobile Number
- Study Details
- Work Details etc.
अगर कोई परेशानी आ रही हो Account बनाने में तो Comments जरूर करें। Post पसंद आई तो Share जरूर करें।
Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहे...धन्यवाद।
1 Comments
[…] ही एक Social Sites Twitter के बारे में जानेंगे। ये Facebook जैसे ही एक Popular Social Media Site है। इसकी सहायता […]
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...