एक अच्छे Post के लिए उसमें Image का होना भी जरूरी होता है, लेकिन सवाल उठता है की आपको अपने Post के हिसाब से Image कहाँ से मिलेंगे। मुझे पता है की आप सोच रहे होंगे की Google से पे तो Photo मिल ही जाएगा। लेकिन में आपको बताना चाहता हूँ की Google पर जितनी भी Images हम Download करते हैं वो आधे से ज्यादा Copyright होते है। और आपको तो पता ही है की Google Copyright चीजों को बिलकुल पसंद नहीं करता और अगर आपके Blog पर एक भी Copyright चीज है तो Adsense भी Approval नहीं होगा। Google एक Search Engine है और इसका काम सिर्फ आपके द्वारा सर्च किए Content को सभी Website से खोज कर आपके सामने लाना है। इसलिए जब आप किसी Image को Google पे Search करते हैं तो वो अक्सर दूसरे Websites से Image Search कर के आपको Show करता है, जो Copyrighted होते है।
तो फिर आपके मन में ये सवाल बार-बार उठ रहा होगा की ऐसे Images कहाँ पर मिलेंगे जो हमारे Post के मुताबिक भी हो और Copyright भी ना कहलाए।
इसका जवाब ये है की अगर आप Stock Images use करें अपने Blog Post में तो वो Copyright नहीं कहलाएगा।
Stock Images क्या होते हैं ?
Stock Image एक Image की तरह ही होता है लेकिन फर्क सिर्फ इतना होता है की ये Images पूरे दुनिया में फैले Photographers खींच कर बेचते है। Online कुछ ऐसे Sites हैं जहां पर Photographers अपने खींचे हुवे Images को बेचते हैं, जिनहे हम उन sites पर जाकर बेहद कम दाम में खरीद सकते है। इन Images की खासियत यही होती है की ये हमारी जरूरतों के हिसाब से बिलकुल Perfect होते हैं। जिसे हम अपने Blog, Presentation या फिर किसी Project के लिए Use कर सकते हैं।
ये कुछ बढ़िया Website है Stock Photo बेचने खरीदने के लिए।
इन Website से आप पैसे दे कर Images खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप New Blogger हैं तो आप Blog Post के लिए Images तो खरीदना नहीं ही चाहेंगे। तो फिर आपको ऐसे Images की जरूरत पड़ेगी जो Stock Image भी हो जो Free में भी मिल जाए।
Online कुछ ऐसे भी Websites हैं जो आपको आपके Blog Post के मुताबिक Free Stock Images Download करने की सुविधा देती हैं। यहाँ पर आपको आपके हिसाब की Image Free में मिल जाएगी वो भी Free में। नीचे मैंने कुछ Free Stock Image की Sites के बारे में बताया है।
Pixabay पर अभी 660,000 से ज्यादा Free Stock Images Available है। आप जिस भी Types के Images चाहें यहाँ से Free में Download कर सकते हैं।
PicJumbo पर सभी Types के Stock Photos मोजूद हैं जो की बिलकुल Free हैं। यहाँ पर आप अपने Project या फिर Blog के लिए Free Images Download कर सकते है।
Free Stock Image Download करने के मामले में IM Free भी अच्छा विकल्प है जहां से आप Free Images Download कर सकते हैं।
Unsplash पर आपको High Quilety के Images Free में मिल जाएंगे। आप अपनी जरूरतों के हिसाब से Free Images Downlod कर सकते हैं।
Gratisography पर आपको Categories Photos डाले जाते है जो कभी अच्छे होते हैं। आप अपनी पसंद की Image Search कर के Download कर सकते हैं।
SplitShire इस Site पर आपको High Quality की Image मिलेगी जो आपके लिए काफी Usefull हो सकते हैं। Bloggers और Web Developers के लिए यहाँ पर बहुत से Images Free में मिल जाएंगे।
Desiners Pics इंडिया की Website है जिसे Jessu John ने बनाई है। इस Sites पर जीतने भी Images है वो इन्होंने ही डाली है। ये Free Stock Images Download करने की अच्छी Site है।
Free Images पर 388,742 से भी ज्यादा Free Photos मोजूद हैं। जहां से आप अपनी पसंद की Photo Search कर के Download कर सकते हैं।
Flickr के बारे में तो आप जानते ही होंगे। लेकिन सायद आपको ये नहीं पता होगा की Flickr पर भी आपको Free Images मिल जाएंगे। Flickr Creative Commons पर जाकर Free Image Download कर सकते हैं।
StokPic भी Stock Image Download करने की बढ़िया Site है। इसमें आप HD Imges Download कर सकते हैं अपने Blog, Bussiness या फिर NewsPaper के लिए।
IStock Photo इस Site पर भी आपको Free Stock Images मिल जाएंगे। आप अपनी Image Search कर के Download कर सकते हैं।
इस Site से आप अपने Small Bussiness या फिर Startub के लिए Images Free में Download कर सकते हैं।
Stocksnap इस Site पर आपको सिर्फ HD Images मिलेगी। जिसे आप Free में Use कर सकते हैं।
MorgueFile पर आपको Different – Different Type के HD Images मिल जाएंगे। और Sites की तरह ये भी Free Stock Site है।
Free Stock Images के मामले में Pixels भी ऐसी Site है जो हमें Free Stock Image Search कर के Download करने की सुविधा देती है।
अब मैंने आपको Free Stock Image के कुछ बढ़िया Site के बारे तो बता दिया है। मुझे आशा है की आपको इन Sites में से अपनी मनपसंद Image जरूर मिलेगी। फिर भी ये सारे Images Free होते हैं इसके चलते में आपको Suggest करूंगा की इन्हें अपने Blog Post में use करने से पहले एक बार Check जरूर करें की ये Copyright तो नहीं है। चेक करने के लिए TinEye Site पर पर जाकर उस Image को Upload करें या फिर Image का URL ही डालें। इस से आपको पता चल जाएगा की ये Image कहाँ – कहाँ पर use हुवे हैं और आप इन्हें Use कर सकते हो या नहीं।
अब Last में यही कहूँगा की अपने Blog के लिए ऐसा Image Use करें जो Copyright ना हो और आपके Blog Post के मुताबिक अच्छा भी लगे।
अगर आपके मन में कोई सवाल है इस Post को लेकर तो Comments Box पर अपना सवाल Comment करें। हमें खुसी होगी आपके सवालो के जवाब दे कर। अगर Post पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें।
Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहें...धन्यवाद दोस्तों।
2 Comments
Sir, maine tineye tool use kiya, agar koi image copyright h to uska pata kaise chalega... I Mean kya msg show karega.... aur agar copyright nhi h to kya msg show karega ?
ReplyDeleteMaine yah image search ki thi by URL :
URL : https://www.tineye.com/search/fd740f963fa0557cc3a953920a8315e638ee65a2/
Gaurav ji iska koi kargar tarika nahi hai ki apko pata chal jaye ki image copyright nahi. haa agar aap google se images download kar ke use karte hai to google ke 90% images copyrighted hi hote hai lekin aap usme kuchh thoda bahut editing kar ke use me la sakte hai.
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...