मित्रो ,इन्तजार की घड़ियाँ हुई ख़त्म दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन अब आपके हाथ में आने वाला ही है,अब तक की दुनिया की सबसे सबसे बड़ी डील होने जा रही है , आशा यह लगाई जा रही है की ये फ़ोन महज चार दिनों में 10 करोड़ से उपर बिकने वाले हैं | बुकिंग ज्यादा होने की वजह से फ़ोन की डिलीवरी 30 जून तक रखी गयी है | इस फ़ोन का उद्घाटन 17 फ़रवरी को माननीय केन्द्रीय मंत्री मनमोहन परिर्कर करेंगे |
booking stating on( बुकिंग शुरू ) - 18 फ़रवरी 2016 गुरुवार सुबह 6 बजे से
booking closing on (बुकिंग समाप्त ) – 21 फ़रवरी 2016 रविवार रात 8 बजे तक
क्या है खूबिया :-
1 साल की वारंटी –
जब हम लोग कोई मोबाइल खरीदते हैं तो आपको सबसे पहले ध्यान देना चाहिए की फ़ोन की वारंटी क्या है | तो friends , 251 रूपये के इस फ़ोन की वारंटी 1 साल की है , यानी कि 1 साल तक फ़ोन में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो freedom 251 फ़ोन उसे ठीक कर आपको देगा | भारत में इसकी 650 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर है जो आपकी समस्याओ का निदान करेंगे |
3.2 MP बैक कैमरा –
3.2 कैमरे के फ़ोन के लिए आपको 4,000 रूपये तक अपनी जेब ढीली करनी पड़ती थी , जबकि अब यह आपको 251 रूपये में मिल रहा है | यानी की आप इस मोबाइल से अपनी यादो को भी सहेज सकते है |
0.3 MP front कैमरा –
सेल्फी के दीवानों को भी यह फ़ोन उदास नही करेगा ,क्योंकि इसमें आगे की ओर भी कैमरा से लैस किया गया है |
DUAL सिम –
मित्रो , FREEDOM 251 फ़ोन में आप दो सिम लगा सकते हैं |
1 GB RAM & 8 GB इंटरनल मेमोरी –
अगर इन्टरनल मैमेरी फ़ोन की कम हो तो फ़ोन में whatsapp ,facebook , इन्टरनेट चलाने में दिक्कत होती है , लेकिन यहाँ आपको 8 GB इंटरनल मेमोरी मिल रही है , जिससे की आपका फ़ोन अब हैंग नही होगा , और आप मजे से इस मोबाइल में इन्टरनेट का use कर सकते हैं |
एंड्राइड वर्जन - 5.1 lollipop
4 इंच की स्क्रीन –
इस फ़ोन में आपको 4 इंच यानि कि 10.2 cm की बड़ी स्क्रीन मिल रही है |
1450 mAh बैटरी –
आपको 1450 mAh बैटरी मिल रही जिसका use आप 1 दिन बड़े आराम से कर सकते हैं |
1.3 GHz quadcore प्रोसेससर -
साथ में आपको WHATSAPP , facebook , WOMAN SAFTEY ,स्वच्छ भारत ,गूगल प्ले आदि एप्स आपको पहले से इंस्टाल मिलेंगी |
मित्रो , अगर आप मेरी माने तो 251 रूपये में इससे अच्छी फेकैल्टी नही मिलेगी ,आप तुरंत ही इसे आर्डर करे |
ऑनलाइन आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करे – SMARTPHONE Freedom 251
CUSTOMER CARE NO. 0120-4001000, 4200470, 6619580
अगर आपके मन में कोई दुविधा हो तो आप कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते हैं , हम जल्द ही आपको जवाब देंगे |
6 Comments
sir kb se booking start hogi
ReplyDeleteआनंद जी ,
ReplyDelete18 फ़रवरी 2016 गुरुवार सुबह 6 बजे से – 21 फ़रवरी 2016 रविवार रात 8 बजे तक
site ni open ho rhi
ReplyDeleteसाहिल जी ,overload हो जाने की वजह से site crash हो गयी आप 24 hour के बाद फिर से सेवा का लाभ ले पाएंगे।
ReplyDeleteSir booking nhi ho rhi h..aur yaha pr mobile ka total 751 rs le rahe h jbki 291 rs hi keval h
ReplyDeleteआनंद जी , ये जरुर है कि freedom251.com की साईट overload होने की दिक्कत कर रही है , और रही प्राइज की बात तो यह 291 रूपये में ही है |
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...