Ad Code

Responsive Advertisement

Jeunesse Global Bussiness Kya Hai-How To Start Jeunesse Global Bussiness In India 2017

प्रिय लीडर्स तैयार हो जाइए
विश्व के 144 देशो में काम कर रही अमेरिका (USA) की कंपनी जयोनिस ग्लोबल (Jeunesse Global) 🇮🇳भारत🇮🇳 में 9 जून 2017 को शुरु हो चुकी है।

प्रोडक्ट बेस्ड कंपनियो में इस ने 2009 से शुरु होकर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं,
सिर्फ 7 सालों के सफर दोरान। 🏌
➡ Jeunesse Global साल 2016 & 2017 के मोमेंटम रैंक (Momentum Rank) में नम्बर 1 की पोजीशन पर रही।
👩‍💻 चैक करें ⬇
https://www.businessforhome.org/2016/09/direct-selling-momentum-ranks-september-2016/

https://www.businessforhome.org/2017/03/direct-selling-momentum-ranks-march-2017/ विश्व मे

2017 के टॉप 200 MLM EARNERS की लिस्ट मे

19 लीडर्स--> Jeunesse Global के

16 लीडर्स--> Amway के

10 लीडर्स--> Herbalife के

2 लीडर्स--> FLP के हैं ।

सिर्फ 7 सालों में ही 19 लीडर्स टॉप 200 मे।

 



 



 

Jeunesse Global Bussiness Kya Hai

👩‍💻 चैक करें ⬇
https://www.businessforhome.org/2017/01/top-200-worldwide-earners-in-mlm-january-2017/ इस सा

2017 मे Jeunesse Global विश्व की टाॅप 100 Revenue-Generating कंपनियो के 14 वें स्थान पर पहुंच गई ।
सिर्फ 7 सालों में ही ।
👩‍💻 चैक करें ⬇
http://directsellingnews.com/index.php/view/dsn_announces_the_2017_global_100#.WPhNZ4ERWEc Jeunesse

Global ने विश्व मे 2 साल की ग्रोथ सेल का सर्वश्रेष्ठ इनाम भी हासिल कर लिया ।
Jeunesse Global Awarded by
🌏 Bravo Growth Award *1 Recognizing its increase in Annual Sales By $1 Billion Over a Two-Year Period — From Approximately
$400 Million in 2014 To
$1.4 Billion in 2016.
👩‍💻 चैक करें ⬇
https://www.google.co.in/amp/mlmonline.in/jeunesse-receives-bravo-growth-award-and-ranks-no-14-on-dsn-global-100/amp/ Jeunesse Global आज की सबसे बडी इंडस्ट्री (Anti-Aging) सैक्टर मे 4 तरह के सेग्मेंट के लिए प्रोडक्ट तैयार कर रही है। जिन प्रोडक्ट्स की मार्केट में सब से ज्यादा मांग है।
1. Skin Care ⛱
2. Nutrition 🏋‍♀
3. Energy Drinks 🍹
4. Weight Management System👫

इस कंपनी के 1 प्रोडक्ट की वीडियोज देखो जो कि सिर्फ 5 मिनट मे चेहरा 💁 खूबसूरत बना देता है। बिना किसी (साईड-इफेकट) के।
नोट--> ये प्रोडक्ट सिर्फ पार्टी वियर है,
और इसका असर 7-8 घंटे तक रहता है।
👩‍💻 चैक करें ⬇
https://youtu.be/LsqzPWIlyFk https://youtu.be/fQAy5vE58BMBM https://youtu.be/EZ52Pn8DkcwDkcw https://youtu.be/WojDBrnPIjwWojDBrnPIjw अगर आपने 💁 अपना चेहरा पर्मानेंट ठीक करना है तो Jeunesse Global की
StemCell Growth Factors Based 🔬
APT200+ टेक्नोलॉजीज से बनी अलग अलग 7 तरह की क्रीम, अलग अलग समस्याओ के लिए इस्तेमाल करें।

💁‍♂ अभी कंपनी की शुरुआत है जी,
आप को शुरुआत में ज्वाइन होने की महत्ता का पता है कि कितने फायदे होते है शुरुआती लीडर्स को पहले-पहल मेहनत करनो है जी।

🙏 समय देने के लिए धन्यवाद जी।
तो अधिक जानकरी के लिए मेरे मोबाइल नंबर पे सम्पर्क करें और अच्छी जगह प्लेसमेंट हासिल करें।http://www.jaydeepkumar.jeunesseglobal.com  

Whatsapp  Number 99 04 99 1200

Name:
Email ID:
Adhaar card ki copy :
Mobile no. :
DOB. :
Pan card ki copy:
Cancelled check ki photo..

 

मैं बनूंगा डायमंड कैसे कैसे कैसे
1)सबसे पहले मुझे मेरी पसंद के हिसाब से एक पैकेज लेना होगा जिसके कुल मिलाकर कम से कम 100 cv पॉइंट्स हो जाते हैं इसे मैं बन जाता हूं एक डिस्ट्रीब्यूटर जब मेरा वेबसाइट बना तब मैं था एक एजेंट मगर जैसे ही मैंने यह 100 cv पॉइंट्स का खरीदी किया वैसे ही मैं एक डिस्ट्रीब्यूटर बन गया और मेरी ID ग्रीन हो गई सबसे पहला रैंक है एग्जिक्यूटिव रैंक, यहां पर एक लेफ्ट लेग और दूसरा राइट लेग मैं एक-एक डिस्ट्रीब्यूटर अपॉइंट करना है तो मैं बन गया एग्जिक्यूटिव 

2) दूसरा रैंक है जेड- जेड*बनने के लिए आपके किसी भी लेग में कम से कम एक *एग्जिक्यूटिव होना जरूरी है और दूसरे लेग में 3 एग्जिक्यूटिव होना जरुरी है/ दूसरा पर्याय है आपकी डायरेक्ट 8 डिस्ट्रीब्यूटर होना जरूरी है फिर चाहे किसी भी लेग में हो.

3) तीसरा रैंक है पर्ल - पर्ल बनने के लिए आपको कुल मिलाकर 8 एग्जिक्यूटिव्स बनाने हैं उनमें से 3 एग्जीक्यूटिव लेफ्ट साइड या फिर राइट साइड यानि किसी भी लेंग और बाकी के 5 एग्जीक्यूटिव दूसरे लेेग में होना जरूरी है तो आप बन जाते हो पर्ल और दूसरा पर्याय है आपको डायरेक्ट 12 डिस्ट्रीब्यूटर्स रिक्रूट करना है किसी भी लेग में

4) चौथा रैक है सफायर सफायर बनने के लिए आपको चाहिए कुल मिलाकर 12 एग्जिक्यूटिव्स जिसमें से कम से कम 3 एग्जीक्यूटिव किसी भी लेगमें मैं और बचे हुए 8 एग्जिक्यूटिव*दूसरे लग में होना जरूरी है तो कुल मिलाकर आपको 12 *एग्जिक्यूटिव होना चाहिए आप बन जाते हो सफायर

5) पांचवां रैंक है सफायर इलीट - सफायर इलीट बनने के लिए आपको सबसे पहली बात सफायर होना जरूरी है और कम से कम 100 साइकिल प्रतिमाह मतलब हर महीने होना जरूरी है ( एक साइकिल मतलब एक और 300 पॉइंट दूसरी और 600 पॉइंट मतलब 35 डॉलर यह हुआ एक साइकिल) ऐसे 100 साइकिल होना जरूरी है

6) छठा रैक है रूबी- रूबी बनने के लिए आप के नीचे कम से कम 2 सफायर होने चाहिए इसके अलावा हर महीने कम से कम 200 साइकिल होना जरूरी है

7) 7वां रैंक है एमराल्ड- एमराल्ड बनने के लिए आपके नीचे 4 सफायर होना जरूरी है और कम से कम 500 साइकिल एक महीने में होना जरूरी है

😎 8वां और सबसे जरूरी रैंक है डायमंड डायमंड बनने के लिए आपको 6 सफायर आपके टीम में होना जरूरी है और कम से कम 1000 साइकल हर महीने होना जरूरी है आप बन गए डायमंड

 
Reactions

Post a Comment

6 Comments

  1. i am also join this company Forever liveing porducts

    ReplyDelete
  2. Sir Inke Bare Me Full Information Chahiye

    Mai Aapke Whatsapp Number par Whatsapp Karunga

    My Whatsapp number 9602134584

    ReplyDelete
  3. Thanks for sharing this article with us this article provide us valueable information.I hope you post more articles in your future.

    ReplyDelete
  4. Hey webmaster very nice article.Thanks for sharing this great idea to us.

    ReplyDelete
  5. Usually I do not read post on blogs, but I would like to saay that
    this write-up very compelled me to take a look at and do so!
    Your writing taste has been amazed me. Thank you, very nicde
    article.

    ReplyDelete

Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...