- दिल से खेलना तो हमे भी आता है,लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही
- हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए; गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए, मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी; हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए
- लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी. पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया
- हर सिग्नल तेरी याद दिलाता है, तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था
- युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के..लेकिन लोग, वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है
- एक खेल रत्न उसको भी दे दो ,बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से
- तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो, फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले
- एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया
Most Read :- 100+Funny Whatsapp Facebook Status In Hindi 2017[NEW]
- बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ…!! जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का
- दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन
- मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..? चुटकियाँ बजा के वो बोली…ऐसे, ऐसे, ऐसे
- नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता
- हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला…शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले
Most Read :- 100+Awesome Whatsapp Facebook Status In Hindi 2017[NEW]
- टूट जायेंगी उसकी “ज़िद” की आदत उस वक़्त…जब मिलेगी ख़बर उनको की याद करने वाला अब याद बन गया है
- टूट जायेंगी उसकी “ज़िद” की आदत उस वक़्त…जब मिलेगी ख़बर उनको की याद करने वाला अब याद बन गया है
- दिल ही दिल में कुछ छुपाती है वो, यादों में आ कर चैन चुराती है वो,ख्वाबों में एक ऐहसास जगा रखा है, बन्द आँखों में अश्क बन के तडपाती है वो
- बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को , ए दुनिया वालो…मेहबूब तुम्हारा बेवफा है ,तो इश्क़ का क्या कसूर
- तेरी आँखों से यून तो सागर भी पिए हैं मैने,तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए हैं मैने
- है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त…..हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं
- युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे…पता नही था की, ‘किमत चेहरों की होती है’
- आज सोचा जिंन्दा हुँ, तो घूम लूँ, मरने के बाद तो भटकना ही है
- मेहनत कितनी भी कर लो, किस्मत अगर कमीनी है तो जिंदगी साउथ अफ्रीका हो जाती हैं
- आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी. जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी. कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने, तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी
- किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है;हमने हँसते हुए कहा, “पता नहीं… कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं
- अब इश्क ☝ भी करो तो ज़ात पूछकर करना, ☝ यारो मज़हबी झगड़ो में मोहब्बत हार ☝ जाती है
- इस दुनिया के लोग भी कितने अज़ीब हैं … सारे खिलौने छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं
Most Read :- 100+Attitude Whatsapp Facebook status in Hindi 2017[NEW]
- वही रिश्ता, वही नाता, वही मैँ और वही तुम,बस अब वक्त ना रहा तेरे पास इजहार-ए-मोहब्बत के लिए
- हँसते रहने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमें…छोड़ गया वो ये सोच कर कि…हम दूर रह कर भी खुश हैं
- अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में … बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में… हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को …. वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर पीने में
- वो जो “अपना” था “किसी” और का “क्यों” है, ऐसी दुनिया है तो ये “दुनिया” क्यों है
- होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,दिल में उतर के देख हम कितने उदास है
- उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
- तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है
- काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी तब दो आँसू बहाने से
- निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के
- रूठेंगे तुमसे तो इस कदर की,तुम्हारी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी
- औकात नही ❌ थी इस दुनिया 🌎 में किसी 👩की जो हमारी कीमत 💰 लगा सके…लेकिन प्यार ❤ में पड गया आखिर और मुफ़्त में खुद बिक गया
- सुना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले,हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया
Is Ko Bhi Padhe :- 100+Desi Facebook Status In Hindi 2017[NEW]
- तुम्हारे बाद मेरा कौन बनेगा हमदर्द.. मैंने अपने भी खो दिए.. तुझे पाने की ज़िद में
- जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है… रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है
- कसूर उनका नहीं हमारा ही है…. हमारी चाहत ही इतनी थी कि उनको गुरूर आ गया
- जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी उस दिन तुम पर……जब तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और मैं छोड दूँगा तुझे तेरी तरह
- मैं रोज़ लफ़्ज़ों में बयान करता हूँ अपना दर्द,और सब लोग सिर्फ़ वाह-वाह कह कर चले जाते है
- बडी मुश्किलों से सीखा हे जीना, दूर तुझसे होकर तेरे बिना…. लोटकर फिर न आना, वरना जीकर भी मर जाऊँगा तेरे बिना
- हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में…….कहीं साँसें थम ना जाए मेरी… हमारे प्यार को बचाने में
- जिस कदर तुमने भुला रखा है कभी सोचना, हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये
- कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग… दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते
- “मोहब्बत” की तरह “नफरत” का भी साल में एक ही दिन तय कर दो कोई…..ये रोज़-रोज़ की नफरतें अच्छी नहीं लगतीं
- तनहा ही उम्र गुजरती है, लोग तसल्लिया देते है साथ नहीं
- मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं, लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रही हूँ मैं
Most Read :- 100+Pagali Facebook Status In Hindi 2017
- जा माफ़ किया जी ले अपनी मर्ज़ी की ज़िन्दगी , हम मोहब्बत के बादशाह है बेवफाओं को मुँह नहीं लगाते
- यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िंदगी, हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत ना मिली
- मुद्दत बाद जब उसने मेरी खामोश आँखें देखी तो ये कहकर फिर रुला गया कि लगता है अब सम्भल गए हो
- याद उन्ही की आती है, जिनसे दिल के तालुक हो , हर किसी से मोहब्बत हो ऐसा तो मुमकिन नहीं
- बेवजह बिछड़ तो गए हो तुम बस इतना बता दो कि सकून मिला या नहीं
- तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं 😰😰 ..मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का 😩😩
- गलती उनकी नहीं …. कसूरवार मेरी गरीबी थी दोस्तों .. हम अपनी औकात भूलकर बड़े लोगों से दिल ❤ लगा बैठे 😔
- कमी तेरे नसीबों में रही होगी, कि तू मेरी ना हुई, मैने तो कोशिश बहुत की,तुझे अपना बनाने की
- ताला लगा दिया दिल को….. अब तेरे बिन किसी का अरमान नहीं …..बंद होकर फिर खुल जाए….. ये कोई दुकान💔नही
- सवर रही है….अब वो …. किसी और के लिए…….पर मैं…. बिखर रहा हूँ …..आज भी उसी के लिए 😔😔💔
- मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है, ज़रूरी नही कि वो बेवफ़ा होता है.. देखकर आपकीआँखों में आँसू वो भी आपसे ज्यादा रोता है 😫
- तलाश सिर्फ सुकून कि होती हैं नाम रिश्ते का चाहे जो भी हो
- तुम हो तो बसंत है, तुम नहीं तो बस अंत है
- पुछेगा अगर खुदा तो कहूँगी …. हाँ हूई थी मोहब्बत मगर जिसके साथ हूई वो उसके काबिल ना था
- जिस राह से गुजरने की इज़ाज़त नहीं मुझे , कई बार गुज़रते हैं वहाँ से ख्याल मेरे
- क्यों दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्जा देते हैं , मैंने तो आज तक नहीं सुना खुदा ने बेवफाई की हो
- तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था पर रुकते भी कैसे…. जब तुम ही हमारे नहीं थे
- कसर कोई मत छोडना तुम दिल 💔 से खेलकर मुझे सताने में ….. लेकिन याद रखना जान से भी खेलकर कोशिशे करोगे इक दिन मुझे मनाने में
- मेरी बेपनाह मोहब्बत तुम्हे उस वक़्त याद आएगी जब तुम्हें हँसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे
- मेरा ये दिल ❤भी कितना भोला है, Hurt 💔 😴होकर भी Expectation रखता है
- काश आज मेरी साँस रुक जाए , सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है
- खता 😞उनकी भी नही है वो भी क्या😴 करती हजारो चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करती
- बढ़ती गयी उनकी मनमर्जियाँ , फिर इक दिन ये हुआ की हम फिर से अजनबी बन गए
- मत खेल मेरी मोहब्बत से , बहुत नाज़ुक मिज़ाज़ हूँ मैं …. तुझे खबर भी ना होगी और मैं यूहीं हँसते – हँसते तेरी दुनिया छोड़ दूँगा
- नफरत हो जाएगी तुझे तुझसे ही …. अगर मैं तेरे ही अंदाज़ में बात करूँ
- मैसेज हम 🙂 ज़्यादा और वो कम करते हैं, फिर भी वो कहते हैं कि प्यार 😘 वो ज़्यादा, हम कम करते हैं!!!😏
- मुझे पता है लोग बदल जाते हैं , पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था
Most Read :- April Fool Day Hindi Whatsapp Facebook Status sms Quotes 2017[NEW]
- दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया में …. मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं
- एक कोशिश है कि कोई दिल के ज़ख्म ना देख ले , एक ख्वाइश है कि काश ! कोई देखने वाला होता
- टूटे तो बहुत चुभते है……. काँच और रिश्ते
- रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है , सुबह उठते ही जो याद आए मोहब्बत उसे कहते हैं
- बड़ी मुश्किलों से करता हूँ तेरे यादों का कारोबार , मुनाफा कम है पर गुज़ारा हो ही जाता है।
- ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है , इस मोहब्बत में यारो बहुत घाटा है
2 Comments
This article was very informative and insightful, thanks a bunch for sharing, have a wonderful day, also visit http://hindi2web.in/
ReplyDeleteBahut Hi Badiya Post Hai
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...