Indian Cricket Team के मोजूदा Captain Virat Kohli के बारे मे कोन नहीं जनता लेकिन उनके इस Success Story बहुत कम लोग ही जानते है। विराट कोहली का जन्म दिल्ली मे 5 नवम्बर 1988 को हुआ था। उन्होने अपनी शिक्षा विशाल भारती स्कूल से हासिल की थी। उनके माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली था। इसके अलावा उनकी एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई भी है। उनके पिता एक वकील थे और उनकी मौत दिसम्बर 2008 मे हो गई थी।
Virat Kohli Ke Career Ki Shuruwat :
विराट कोहली को गहरा सदमा तब लगा जब वो कर्नाटक के खिलाफ, दिल्ली के और से एक रणजी मैच खेल रहे थे, और Team को उनकी जरूरत थी। उसी दोरान उनको पता चला की उनके पिता की मौत हो गई है। इतना बड़ा सदमा लगने के बावजूद उन्होने अपना Confidence नहीं खोने दिया, उन्होने हिम्मत दिखते हुवे अपने Team के लिए एक अच्छी पारी खेलकर अपने Team को मुसीबतों से उबारा। उसके बाद वो सीधे घर गए और अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। तब उनकी उम्र मात्र 18 साल ही थी।
इस घटना के बाद उन्होने ऐसी Commitment दिखाई की वो success की सीढ़ी चढ़ते गए। विराट कोहली ने Indian Team के लिए बड़ी - बड़ी पारियाँ खेलकर Team को जीत दिलाई है। विराट कोहली 2008 विश्व कप विजयी Under 19 टीम के कप्तान भी रह चुके है। विराट कोहली का एकदिवसीय अंतर्रास्त्रीय मैचो मे पदार्पण 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। इसके अलावा वो IPL मैचो मे बंगलौर Team की और से खेलते है।
Virat Kohli Ka International Career :
विराट का सबसे पहला अंतरारस्तरीय दौरा 2008 मे Idea Cup के लिए चुना गया था। जब सचिन और सहवाग चोट के कारण नहीं खेल पाये थे तो विराट को Idea Cup श्रीलंका दौरे के लिए Team मे जगह मिली थी। उन्होने अपने पहले मैच मे मात्र 12 रन बनाए थे। लेकिन चौथे एकदिवसीय मैच मे उन्होने सतक जड़ कर Team मे अपनी जगह बनाई। कोहली को जून 2010 मे जीम्ब्बाबे के खिलाफ टी20 श्रिंखला मे पहली बार खेलने का मौका मिला था।
Indian Test Team मे विराट का पदार्पण :
विराट का टेस्ट क्रिकेट मे पदार्पण 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। उनको 288वा कैप मिला था। कोहली को टेस्ट क्रिकेट के सुरुवात मे काफी संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन धीरे - धीरे उन्होने अपने प्रदर्शन को सुधारा और आज वे Indian Cricket Team के हर फ़ारमैट के Captain है। हाल ही में उन्होने नेव्ज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वन डे और टी20 सिरीस भी जीती है।
विराट कोहली Indian Cricket Team की वो कड़ी है जो Indian Cricket को नई बुलंदियों तक पहुंचाएगी, और इनसे हम युवा वर्ग के लोंगों को प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस कहानी से हमे यही प्रेरणा मिलती है की परेशानिया हर किसी के जीवन मे आती है, ये हम पे Dippend करता है की हम उस परेशानी को कैसे लेते है। उस परेशानी से हार मान कर बैठ जाते है या उसी को अपनी मंजिल की सीढ़ी बना कर ऊपर उठते है।
मित्रो आशा करता हूँ की ये कहानी आपको पसंद आई होगी और इस से आपको प्रेरणा भी मिली होगी। आप इस कहानी को दूसरों तक भी पहुंचाए इसे Share कर के ताकि दूसरे भी इसका लाभ ले सके। जुड़े रहिए भारत की शान के साथ...धन्यवाद !
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...