JIO Free Offer 30 June 2017 तक Extend कितनी सच्चाई।
JIO ने जब से अपनी Free Service Launch की है उसके कारण सभी Telicome कंपनियों में अब एक होड़ सी लगी हुई है की कोन कितना अच्छा Offer दे सकता है। हाल ही में Airtel, Vodafone जैसे Telicome ने भी अपनी बेहतरीन 4G Offer के जरिये Users को अपनी तरफ खिचने की कोसिश की है। इसको मददे नजर रखते हुवे ET Telicome की report के मुताबिक JIO भी नया Tarif Plan Launch करने वाला है। जिसमें Users को हर महीने 100 रुपये का Plan लेना होगा जिसमें 1GB डाटा और Free Calling, SMS वाला Service मिलता रहेगा, जैसा की अभी लोग use कर रहे हैं। JIO ने अभी तक अपने Free Service के जरिये 72.4 Millions से भी ज्यादा Users इककटा किए हैं। और उन्हें इस बात का भी डर है की अगर वो 31 March के बाद अपनी Free Offer बंद कर दे तो उनके Users एका एक कम ना होजाए। लोग दूसरे Telicome की और ज्यादा आकर्षित ना हो इसके लिए Company ऐसा ही कोई Plan जल्दी ही Launch जरूर करेगी। बहरहाल जो भी हो ऐसा अनुमान हम लगा सकते हैं की JIO वाले Happy New Year Offer के बाद भी इसके Free Service का लाभ उठा पाएंगे।
दोस्तो आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर Company ऐसा कोई बड़ा ऐलान करती है तो में वापिस से उसके बारे में Post डालूँगा। अगर आपका कोई सुझाव हो, जो आप हमारे साथ यहाँ पर Share करना चाहे तो Comments के माध्यम से कर सकते हैं। आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करें। ऐसे ही जुड़े रहिए हमारे साथ और भारत की शान को support भी करते रहिए...धन्यवाद !
4 Comments
Thanks for sharing such a nice article .... Really amazing post!! :) :)
ReplyDelete+HindIndia आपका धन्यवाद !
ReplyDeleteSir, mujhe blogging se related ek help chahiye, forum posting kaise karte hai, unse backlink kaise milta hai ?
ReplyDeleteiske liye apko vahan par account banana hota hai jis se aapko backling mil jati hai.
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...