Paytm Offline Payment Kya Hai?
जैसा की आपको पता ही होगा की Paytm से भुगतान करने के लिए आपको पहले इसका App Install करना होता था अपने Mobile में और इसके लिए आपके Mobile में Internet का होना भी अनिवार्य था। लेकिन इस सुविधा के आने के बाद आप बिना Internet के भी अपने Paytm Wallet के द्वारा किसी को पैसों का भुगतान कर सकते हैं।
Paytm Se Offline Payment Kaise Kare।
इसको Use करने के लिए आपको पहले Paytm में जाकर Account बनाना होगा। अगर आप Computer(डेस्कटॉप) का प्रयोग करते हैं तो paytm की site पे जाकर Account बना सकते हैं या फिर अपने Smart Phone में Paytm का App Install कर के Account बना सकते हैं। मैंने पहले भी Paytm के बारे में आपको बताया है अगर आपने मेरी ये Post नहीं पढ़ी तो पढ़ सकते हैं।
Paytm में Account बन जाने के बाद आपको उसमें पैसे Add करना है। इसके लिए आप अपने Creadit/Debit Card (ATM) या फिर Net Banking का प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आपका पहले से Paytm Wallet बना हुआ है तो आप नीचे दिये गए निर्देशों का पालन कर के Paytm से Offline भुगतान कर सकते हैं।
Step 1 :
सबसे पहले तो आपको अपने Register Mobile Number (जिस Number से आपका Paytm Account बना हो) उस से इस Toll Free Number पर Call करना है।
1800 1800 1234
Step 2 :
Call करने के कुछ Seconds बाद ही आपका Call कट जाएगा और उसके बाद आपको उधर से ही एक Call आएगा।
Step 3 :
अब Call पे आपको अपना 4 Digit का Pin रखना है। ये पिन किसी को भुगतान करते समय आपसे पुच्छी जाएगी।
Step 4 :
अब आप Call में बताए निर्देशों का पालन करते हुवे किसी को भी Offline Payment कर सकते हैं।
तो अब आप जान चुके हैं की Paytm के जरिये Offine भुगतान कैसे कर सकते हैं। अगर आपको कुछ पूछना हो तो Comments के माध्यम से पूछ सकते हैं।
इस Post को Share जरूर करें और जुड़े रहिए भारत की शान के साथ...धन्यवाद !
4 Comments
Bahrat ki shan blog sach me bharat ki shan banta ja raha hai
ReplyDeleteYasir जी बस आप लोंगों का Support है, ऐसे ही हमारे blog पे आते रहिए...
ReplyDeleteValueble Comment करने के लिए आपका धन्यवाद !
Bahut achhi jankari hai bhai, sach me bharat ki shan ek kabil website hai.
ReplyDeleteUsi tarah Hindi Gyandarpan yah meri website hai
Shivam जी भारत की शान पर Comment करने के लिए धन्यवाद!
ReplyDeleteआगे भी जुड़े रहिए हमारे साथ...
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...