Ad Code

Responsive Advertisement

शिवा खेड़ा : प्रेरणादायी भाषण | Shiva Kheda : Motivational Speech

दोस्तों  कुछ शब्द होते हैं , जिन्हें सुनकर लोग सफलता प्राप्त करते हैं , वह कोई भी व्यक्ति हो सकता है जिससे आप प्रभावित हो - रामचरित मानस रचयिता तुलसीदास को उनकी पत्नी ने प्रेरित किया और उसके बाद महाकाव्य बना |

आज मै इसी प्रेरित श्रंखला में शिव खेड़ा का प्रेरणादायी भाषण लेकर आया हूँ, जिन्होंने लाखो लोगो को प्रेरित किया है जिसमे मै भी शामिल हूँ , शिव खेड़ा की book - You Can Win [ Hindi Edition - जीत आपकी ] की 26 लाख से भी ज्यादा प्रतियाँ 16 भाषाओ में बिक चुकी है | शिव खेड़ा केवल भारत में ही नहीं पुरे विश्व में अपने motivational सेशन में जाते हैं |

आज Help hindi - Shiva Kheda के Speech को उन्ही के शब्दों में यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ -

हम लोगो को हमारे Skill के लिए हायर किया जाता है , लेकिन Fire कर दिया जाता है , हमारे व्यवहार की वजह से |और दूसरी चीज जब कोई भी कोई इंसान से कहता है , कि मै ये काम नही कर सकता , तो वो दो चीज कह रहा है – या मुझे करना नहीं आता , या मै करना नहीं चाहता |

अगर यह कह रहा है मुझे करना नहीं आता , तो उसे Technical Training की जरुरत है साब , लेकिन अगर ये कह रहा है मै करना नहीं चाहता , तो वो दो चीज कह रहा है – या मै परवाह नहीं करता , This is an attitude Issue .

मेजर challenges इन्ही दो केटेगरी में आती है attitude issue होता है या values issue होते हैं |

एक ही हालत मे कैसे कुछ लोग नए रिकॉर्ड तोड़ देते है , कुछ लोग अपने आप को तोड़ लेते हैं |

आप लोग ने मोहम्मद अली का नाम सुना है ?


Who was Mohammad Ali ? The Champian Boxer , जब वे Ring में जाते थे तो वे क्या कहते थे – I am the Greatest , I am the Champian................... I am the Greatest , I am the Champian.......................... I am the Greatest , I am the Champian. He Never Said (उन्होंने कभी नही कहा ) – I Hope , I Win................ I Hope , I Win............ I Hope , I Win

 

वे क्यों कहते थे, जब वे Ring में जाते थे और अपने Oponant विरोधी को देखते थे , और उसे कहते थे – You have Belt , But I am Champian ( तुम्हारे पास बेल्ट है तो क्या , लेकिन चैम्पियन मै हूँ | ) Ring में Champian बनने से पहले वो बाहर champian बन चुके थे Already |

ये वे क्यों कहते थे – I am the Greatest , I am the Champian – This is a Positive Thinking , with Positive thinking everything is Possible

कितने लोग मानते है Possitive से सब कुछ संभव है –


not true

साब , ध्यान दीजियेगा बहुत गलत फेमियां हो जाती है आदमी को मै चाहे जितना Positive हो जाऊ मै आपका किडनी Transplant नहीं कर सकता , मर जाएगा दूसरा आदमी |

सिर्फ Positive Thinking सफलता की गेरेंटी नहीं करता है | Positive Thinking , Positive Efferts के साथ Positive actions के साथ आपकी सफलता की सम्भावना बढ़ाता है |

जब मोहम्मद अली कह रहे थे – I am the Greatest , I am the Champian.............. I am the Greatest , I am the Champian, उस समय वे अपने बैठक में बैठकर Popcorn नहीं खा रहे थे , Video नहीं देख रहे थे, टेलीविजन नहीं देख रहे थे , कोको कोला नहीं पी रहे थे | All the time जब वे कह रहे थे – I am the Greatest , I am the Champian............he was in ring punching all the time , He was Punching the Bag यानी कि Possitive Thinking , Positive actions के साथ चल रही थी |

Positive Thinking without Positive Actions which no ware in Life

मै एक किताब लिख रहा हूँ – Myths, बहुत बार यह गलत फ़हमी होती है कि Possitive Thinking से सब कुछ कर लोगे आप , No No Possitive Thinking must be back with possitive actions in order to achieve success , it increacess Probality of Success आपकी सफलता की सम्भावना बढ़ जाती है इससे [ Positive Thinking से , सकारत्मक सोच से ]

मोहम्मद अली ने एक और बात कही – की जिन्दगी में सफल होने के लिए आपको दो चीजे चाहिए | आपको काबिलियत भी चाहिए आपको इरादा भी चाहिए |Which Means he said –You Need the Skill ,and You need the will ’

to successed You need 2 things in life , You need the skill, and also need the will

दोनों चीजे चाहिए आपको काबिलियत भी चाहिए और इरादा भी चाहिये |

उसने कहा – जब मै रिंग में लड़ रहा था तब apponant ने मुझे पंच मारकर नीचे गिरा दिया , और मै वहां जमीन पर लेता हुआ था | और रेफरी मुझे count कर रहा था |उस time पे मेरे skill ने मेरी मदद नहीं की साब , what skill उसने already मुझे मार कर गिरा दिया | उस time पे वह बोला – मेरी will बार बार मुझसे कह रही थी – एक बार फिर खड़े हो जाओ , एक बार फिर उठ जाओ, एक बार फिर खड़े हो जाओ |

It was my will , it was not skill

शायद आप लोगो ने माइकल फेल्प्स का नाम सुना है –


कौन था माइकल फेल्प्स thats swimmer , कितने glod मेडल जीते उसने -21 जीते उसने last ओलिंपिक में [अब 25 गोल्ड मेडल हैं रियो में , दुनिया में सबसे ज्यादा ओलम्पिक में मेडल जीतने वाला व्यक्ति , महामानव नाम से प्रसिद्ध ] इसको प्रसिद्धी कब मिली 2008 मे जब इसने बीजिंग में 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा किसका –

मार्क्स पिच का , Marks Pich ने 1997 में म्युनिक में 7 गोल्ड मेडल जीते , वहां प्रेस कांफ्रेंस वाले भी थे किसी ने कहा – साहब , 7 गोल्ड मेडल जीत लिए आपने must be your lucky day , must be your lucky day जब Marks Pich ने ये सुना Must be your lucky day उसको बहुत बुरा लगा , उस journlist को बुलता है , कि तुम इधर आओ मै तुम्हे बताता हूँ , What Luck it for me ,

कहता है i was in maxico 1968बोला जब मैंने 3 Gold Medel जीते He Says मै खुश था , लेकिन नाखुस था | maxico से म्युनिक 4 साल में मैंने 10 हज़ार घंटो की Practice की है | और अगर आपका गणित अच्छा है , तो इसका मतलब है ढाई हज़ार घंटे हर साल | अगर आपका गणित और अच्छा है तो इसका मतलब है 8 घंटे Daily , बिना इतवार (Sunday) के

और Marks Pich ने journlist को कहा कि – आप ऐसा कीजिये अगले चार साल के लिए 8 घंटे पानी में Daily पानी में बैठ जाइये आपका जिस्म सुकड़ जाएगा |पूछता है – क्या किस्मत ने मुझे जीता दिया है ? बोले साब , Luck Is not design to deliver you things in life , अब उसने जवाब दिया

''Athelities train 15 years For 15 Seconds of performence''

Athelities, 15 साल की तैयारी करते है 15 सेकंड के performence के लिए , जाके उनसे पूछिए किस्मत ने उन्हें दिला दिया उसको |

हमारा office है सिंगापूर में 3 साल पहले मै अखबार पढ़ रहा था ,2016 की olympics के लिए 5 गोल्ड मेडल के लिए , 3 साल पहले अखबार में लिखा था हम लोग तैयारी कर रहे हैं 2016 की ओलिंपिक के लिए 5 गोल्ड मेडल जीतने के लिए |

और उसकी कितने सालो से पहले तैयारी चल रही है imagine, बोले साब Athelities, 15 साल की तैयारी करते है 15 सेकंड की performence के लिए

दोस्तों , आशा है आपको यह Shiva Kheda का Speech बेहद पसंद आया होगा , इसे अपने दोस्तों में Share करना न भूले |
Reactions

Post a Comment

9 Comments

  1. वह यार दिल खुश हो गया ये स्पीच पढ़ कर ऐसा लग रहा था की मै स्पीच पढ़ नी रहा वल्कि शिव खेडा जी को अपने सामने सुन रहा हु .........
    वाकई अपने स्पीच को एक दम सही रूप दिया है .

    लगे रहो, प्रयास करते रहो और अपनी जिद पे बने रहो

    हम होंगे कामयाब एक दिन……

    ReplyDelete
  2. Thanks Rohtesh Brother, हेल्प हिन्दी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए दिल से धन्यवाद !!!
    रोहतेश जी बने रहे हमारे साथ !!! हम लगातार यही कोशिश कर रहे हैं आप सभी को नई से नई और अच्छी से अच्छी से जानकारी दे पाये

    ReplyDelete
  3. sahi mai bahut he achi speech thi.

    I love to read this article.

    Keep updating Motivational article for me (reader)

    ReplyDelete
  4. chak de phatte lage raho good job

    ReplyDelete
  5. धन्यवाद प्रतीक जी , बने रहे भारत की शान के साथ

    ReplyDelete
  6. हिमांशु जी धन्यवाद , हम आपको आगे भी प्रेरित करते रहेंगे ।

    ReplyDelete
  7. Bahut hi achha vinay sir mera new website kaisa hai aur ise desgin kare techtohindi.com

    ReplyDelete
  8. Dhanywad Rishikesh Ji...apka blog bahut achha hai, bas aapse itna hi kahunga ki aapne jo footer me ads lagaye hai use header me lagaye.

    ReplyDelete
  9. shiv kheda is one of my fav. Thankyou for sharing

    ReplyDelete

Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...