Salman Khan In Veer
मैं मेरे देश के लिए जान दे सकता हूँ ... और प्यार के लिए जान ले सकता हूँ|
Anupam Kher In 1942 A Love Story
शहीदों के लिए आंसू नही बहाया करते ... उनका अपमान होता है |
Shahrukh Khan In Swadesh
मैं नही मानता हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है ... लेकिन यह ज़रूर मानता हूँ ... की हम में क़ाबलियत है, ताक़त है, अपने देश को महान बनाने की
Shahrukh Khan In Chak De India
इस टीम को सिर्फ़ वो Players चाहिए जो पहले इंडिया के लिए खेल रहे हैं, इंडिया ... फिर अपनी टीम में अपने साथियों के लिए ... और उसके बाद भी अगर थोड़ी बहुत जान बच जाए तो अपने लिए ... स्टेट गवर्नमेंट की नौकरी या रेलवे फ्लॅट के लिए नहीं
Amir Khan In Sarfarosh
मैं अपने मुल्क को अपना घर समझता हूँ
Unknown IN Heroes
भगवा, सफेद, हरा जीवन चक्र मेरा ... कर्म, सत्या, धरती मा इन्ही में मैं पाला ... ब्राटियैया मैं जाना, ब्राटियैया ही चला, ब्राटियैया मैं जीयों, सदा ब्राटियैया रहूं ... भगवा, सफेद, हरा जीवन चक्र मेरा
Sunil Shetty In Jai Ho
एक सच्चे देश भक्त को हम फौज से निकाल सकते है ... लेकिन उसके दिल से देश भक्ति नही
Salman Khan In Veer Jara
वो कहते है मेरा देश उसका नही, फिर क्यूँ मेरे घर वो रहती है ... वो कहते है मैं उस जैसा नही, फिर क्यूँ मुझ जैसी वो लगती है
Akshay Kumar In Resto
मेरी यूनिफॉर्म मेरी आदत है ... जैसे की साँस लेना, अपने देश की रक्षा करना
Nana Patekar In KrantiVeer
सेयेल अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते ... और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं
Denny Dengogapa In Indian
जिसकी नस्सों में ईमानदारी का खून दौड़ रहा हो ... जिसका दिल देश के लिए धड़कता हो ... उसका जोश कभी ठंडा नही पढ़ सकता |
Fareeda Jalal In Soldier
जो देश के लिए जान देते है वो शहीद कहलाते है ... जो देश के लिए जान लेते है वो कातिल नही ... सोल्जर कहलाते है|
यह आज़ादी की लड़ाई है ... गुज़रे हुए कल से आज़ादी ... आने वाले कल के लिए
Kumar Gaurav In Kante
हिन्दुस्तानी जैसा भी हो, उससे दो चीज़ें बिल्कुल पसंद नहीं ... एक है क्रिकेट में हार ... दूसरा अपने देश पे वार
Sunny Deol In Indian
हम हाथ मिलना भी जानते है, हाथ उखाड़ना भी ... हम गाँधीजी को भी पूजते है, चंद्रा शेकर आज़ाद को भी ... मैं भी पहले प्यार से समझता हूँ, फिर हत्यार से
Ajay Devgon In Diljale
इस धरती से गद्दारी मत कर ... वरना यह धरती फटेगी, शोले उघलेगी ... और तुझे राख कर देगी
Jacky Shroff In Shoutout at Wadala
इस वर्दी का रंग खाकी किस लिए है पता है? ... क्यूँ की यह रंग उस मिट्टी का भी है जिस में हर पोलिसेवाला मिलने के लिए भी और मिलाने के लिए भी टायर है
Gulshan Grower In Yariyan
ज़िंदगी में सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है ... जब आपकी कंट्री का फ्लॅग शान से लहरा रहा होता है
Arbaj Khan In Maa Tujhe Salam
हिन्दुस्तान से गद्दारी करने वालों का रास्ता ... सीधे कब्रिस्तान जाता है
Jimmy Shergil In Bang Bang
जो देश के लिए लड़ते है ... उनकी मौत का काउंटडाउन उनकी पहली साँस के साथ शुरू हो जाता है
Denny Denjogapa In Baby
मिल जाते है कुछ ऑफिसर्स हम में तोढ़े पागल, तोढ़े अड़ियल ... जिनके दिमाग़ में सिर्फ़ देश और देश भक्ति घूमती रहती है ... यह देश के लिए मारना नही चाहते, बल्कि जीना चाहते है ... ताकि आखरी साँस तक देश की रक्षा कर सके
Shahrukh Khan In Swadesh
मैं नही मानता हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है ... लेकिन यह ज़रूर मानता हूँ ... की हम में क़ाबलियत है, ताक़त है, अपने देश को महान बनाने की
Aishwarya Rai In Sharabjeet
आप लोगों को बस पीठ पर वार करना आता है ... पर हम हिंदुस्तानियों ने कभी पीठ दिखना सीखा ही नही है
Manoj Kumar In Purab Aur Pashchim
अपने यहाँ की मिट्टी की खुश्बू है ना ... वो तो अजनबी लोगो की साँसों में भी संस्कार भर देती है
Raj Kapoor In Jis Desh Me Ganga Bahti Hai
हम यूयेसेस देश के वासी है ... जिस देश में गंगा बहती है
जब बात हिन्दुस्तान पाकिस्तान की हो रही हो ... तो हर हिन्दुस्तानी एक ही तरफ होता है
अगर मेरे देश की तरफ किसी ने आँख भी उठाई ... तो वियर इतनी तबाही मचाएगा जो आकाल और भूकंप भी नही मचा पाएँगे
Arbaaj Khan In Garva
पैसो के लिए आतंकवादी लड़ते है, सिपाही नही ... सिपाही सिर्फ़ अपने वतन की इज़्ज़त और मुल्क की हिफ़ाज़त के लिए लड़ते है
Boby Deoal 23th March1931: Shaheed
इस ग्युलम हिन्दुस्तान में अगर मेरी शादी हुई ... तो सिर्फ़ मौत से होगी ... और मेरे बाराती होंगे इस वाटन की आन में कुर्बान होने वाले शहीद
Pankaj Dheer In Soldier
देश की रक्षा करने की शापात लेकर देश को लूटने वालो ... तुम्हारे जिस्म पर इस वर्दी का होना इस वर्दी का अपमान है
Dimapal Kapadhiyan In Krantiveer
तुमसे तो वो वैश्यन अच्छी होती है जो बेचती ज़रूर है, मगर अपना जिस्म बेचती है ... अपने देश को, अपनी आत्मा को, अपने ईमान को नही बेचती
Salman Khan In Veer
हमारा देश एक सोने की चिड़िया है, जिसे आप लोग बेच-बेचकर, बेच-बेचकर अपने पेट में धारणा चाहते हो ... फॅट जाएगा पेट, मूह में नही आएगी चिड़िया ... क्यूँ की अब वो चिड़िया बाज़ बन चुकी है ... जो आपको नोच-नॉचके, नोच-नॉचके खा जाएगी
Rajesh Khanna In Aaj Ka MLA Ram Awtar
यह जो वोट है ना यह काग़ज़ का टुकड़ा नही है ... की डब्बे में डाला और चल दिए ... यह वोट तुम्हारे परिवार, तुम्हारे देश, उसकी उन्नति की पर्ची है ... यह तो दो धारी तलवार है जो दोनो तरफ से काटती है ... ठीक जगह पड़े तो देश खुशल और ग़लत जगह पड़े तो देश का सत्यानाश
Akshay Kumar In Khatta Metha
अमेरिका में जाओ तो अमेरिकन मिलेंगे, जर्मनी में जाओ तो जर्मन मिलेंगे, फ्रॅन्स में जाओ तो आपको फ्रेंचमेन मिलेंगे, इंग्लेंड में जाओ तो एंग्लिशमन मिलेंगे ... और इंडिया में जाओ तो आपको मिलेंगे मराठी, गुजराती, पंजाबी, मलयाली, बिंगाली ... इंडियन कहाँ है?
Rajkapoor Shri 420
मेरा जूता है जापानी, यह पतलून एंग्लिष्टनी, सर पे लाल टोपी रससी ... फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
Amitabh Bacchan In Kuli
अमीरों ने तो जो कुछ भी बनाया है वो रिश्वत या रिश्वत के बलबूते पर बनाया है ... कोई डूस रुपैया में वोट खरीद लेता है ... सौ रुपैया में कोई अपनी अर्ज़ी पास करवा लेता है ... हज़ार रुपैया देकर कोई अपना इंतहाँ पास कर लेता है ... लाखों रुपैया देकर यह लोग अपना टेंडर पास करवा लेते है ... अर्रे मैं तो कहता हूँ सबसे पहले इन रिश्वतखोरों को फैल करो ... तब जा करके यह मुल्क पास होगा
Manisha Koirala in Hindustaan Ki Kasham
रॉशेनरा बेटी है एक मुसलमान की ... जिससे पहचान है अपने ईमान की ... प्यार तो क्या जान तक लूटा दूँगी ... मुझे कसम है अपने हिन्दुस्तान की
सेवा, आदर्श और देश भक्ति की भावना अगर किताबों में ही बाँध रही ... तो फिर हमारे देश की हस्ती भी दुनिया के कागज़ी नक्शो में रह जाएगी
Sunny Deol In Gadar Ek Prem Katha
हमारा हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है, और ज़िंदाबाद रहेगा!
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...