Ad Code

Responsive Advertisement

दुनिया के टॉप Browser-What is Browser



[caption id="attachment_1640" align="aligncenter" width="367"]दुनिया के टॉप Browser-What is a Browser दुनिया के टॉप Browser-What is a Browser[/caption]

Internet हमारे लिए कितना important है ये तो आपको पता ही है Internet चलाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है Internet ब्राउजर, इसे वेब ब्राउज़र भी कहते हैं। तो आईये जानते हैं Internet ब्राउजर या वेब ब्राउज़र क्या होता है -

Web Browser क्या होता है ।


वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो आपको Internet पर उपलब्ध सामग्री जैसे ब्लॉग

बेवसाइट पर उपलब्ध लेख, इमेज, वीडियो और ऑडियो और गेम्स आदि को देखने और प्रयोग

करने में आपकी सहायता करता है। टिम बर्नर ली ने सन 1991 में पहला वेब ब्राउज़र

बनाया था, जिसका नाम उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब रखा था। आजकल आप किसी भी साइट का नाम टाइप करने से पहले जो WWW लगाते हैं यह वही वर्ल्ड वाइड वेब की शॉर्टफार्म है ।

Most Read :- OLX Aur Quikr Se Paise Kaise Kamaye-Make Money Quick

मिलिये दुनिया भर में प्रयोग किये जाने वाले वेब ब्राउज़र से। इन सभी ब्राउज़र की अलग अलग खूबि यॉ हैं, जिसके आधार पर यूजर इन को पसन्द करते हैं

Google Chrome


यह Google के प्लेटफार्म पर बनाया गया इंटनरेट ब्राउजर है, इसका अपना अलग लुक है, यह

तेज गति से काम करता है, इसमें कई सारे प्रीलोडेड होते हैं। इसे सितम्बर, 2008 में लांच

किया गया था। बाद में इसका मोबाइल

वर्जन भी लांच किया गया।

Google Chrome बाकि वेब ब्राउसर के मुकाबले ज्यादा अच्छा है इसके यूजर्स भी बाकि ब्राउर्स के मुकाबले अधिक है और हर दिन बढ़ते चले जा रहे है । गूगल ने इसके साथ users के entertenment के लिए गेम भी दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे पसंद करे !

Is Ko Bhi Padhe :- Banner Ads Se Paise Kamaye- Web Banner Advertising

Mozilla Firefox


यह लगभग 14 वर्ष पुराना लोकप्रिय Internet ब्राउजर है, इसको वर्ष 2002 में Mozilla Corporation ने लांच किया था, Mozilla Firefox एक तेज गति का ब्राउजर है, सभी प्रकार के फांन्ट को सपोर्ट करता है, कुछ महीने पहले इसका हिन्दी वर्जन भी लांच किया गया

था । लेकिन जब से Google Chrome Launch हुवा है पहले के मुकाबले इसके यूजर्स कम होने लगे है साथ ही जल्दी ही आने वाले समय में Mozila Corporation इसे नया look देने वाली है ।

Most Read :- Online Padhakar Piase kamaye- Online Learning

Internet Explorer


यह ब्राउजर Microsoft Corporation ने अगस्त,1995 में विण्डोज 95 के साथ लांच किया था, इसने उपभोक्ताओं का इंटनेट का प्रथम बार अनुभव कराया आज के दौर में भी ज्यादातर यूजर Internet  से मतलब Internet

Explorer से ही है । गूगल क्रोम के आने से पहले Internet के लिए सबसे ज्यादा use में आने वाला ब्राउज़र यही है ! अभी भी लाखो लोग इसका इस्तेमाल करते है लेकिन क्रोम के आने के बाद इसका उपयोग इंडिया में कम होता जा रहा है !

Is Ko Bhi Padhe :- Video Se Paise Kaise kamaye- Make Money Now

Safari


2003 में Apple कम्पनी ने Safari को खास अपने ऑपरेटिंग सिस्टम मैक के लिये तैयार किया था प्रारम्भ यह सिर्फ उन्हीं के कम्प्यूटरों का सपोर्ट करता था, लेकिन बाद में इसका

विण्डोज वर्जन भी लांच किया गया । लेकिन इसका उतना उपयोग नहीं किया जाता या इससे ज्यादा लोग क्रोम को पसंद करते है ! बोहोत कम लोग है जो की इसका इस्तेमाल करते है

Most Read :- Share Market Me Investment Tips

Opera


Opera Software ASA ने वर्ष 1994 में एक बहुत तेज गति वाला ब्राउज़र लांच किया जिस की गति को आज तक कोई मात नहीं दे पाया है यह आज भी सर्वाधिक गति वाला ब्राउज़र

है और इसके साथ ही Mobile Version में इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है । लेकिन कंप्यूटर में इसका इतना उपयोग नहीं लिया जाता जितना की मोबाइल में लिया जाता है !

Is Ko Bhi Padhe :- Google Adsense High CPC Keywords In India 2016

Epic


पहला भारतीय ब्राउजर यह 12 भारतीय भाषाओं को समर्थन देता है, इसके अलावा इन में कई ऐसे फीचर एड किये गये है, जो आपको पसन्द आयेगें इसे Hidden Reflex ने जो एक भारतीय इंजिनियर है (श्री आलोक भारद्वाज) द्वारा स्थापित किया गया है ने 2010 में लांच किया था। इसे मोजिला के प्लेटफार्म पर बनाया गया है इसका look भी बहुत अच्छा है और इसके साथ ही इसे launch करते ही 10000 लोगों ने इसे पसंद किया है वर्तमान में भी इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है ।

तो दोस्तों आपको मेरी ये जानकारी कैसी लगी अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आये तो आप इसे Social media  facebook, whats App Twitter पर जरूर जरूर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसको जान सके । HMJ पर बने रहे और सीखते रहे ! अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment करके पुछ सकते है ! आपकी जल्दी ही मदद की जाएगी !
Reactions

Post a Comment

0 Comments