Ad Code

Responsive Advertisement

15 August : Independence Day Speech In Hindi

दोस्तों , आपने कभी न कभी अपने School , College के Programs में Participate जरुर किया होगा , और कई speech 15 August  या Independence Day पर जरुर सुने होंगे , लेकिन इससे केवल हम अपना Past ही जान पाते थे , लेकिन मित्रो , इस समय की condition बदल गयी है - हमारे देश पर भी अब IsIs जैसे आतंकवादी संगठनों का साया मंडरा रहा है , इसी विषय को ध्यान में रखते हुए लिखी गयी Post Cum Speech  को पढ़ते है और जानते है -  वर्तमान परिस्थियों से जूझता भारत कहाँ पर आजाद है ? और कहाँ है अब भी गुलाम ??

जिस देश ने लम्बे समय तक गुलामी सही हो ,उसके लिए आजादी का महत्व उस पक्षी से भी अधिक होता है जो कि वर्षो तक एक पिंजड़े में बंद रहता है और अचानक स्वतंत्र हो जाता है |आजाद भारत के लिए 15 अगस्त , न केवल एक तारिख ही है बल्कि उस आजादी के जश्न का दिन है , जिसके लिए कितने ही लोगो ने बलिदान दे दिया |कितने ही महानायकों ने अंतिम सांस तक लड़ा , कितने ही लोगो ने अपना जीवन जेल की सलाखों के पीछे व्यतीत कर डाला ,कितने ही माताओं ने अपना अपना पुत्र खो दिया और कितने ही बहनों ने अपना भाई इस देश की स्वतंत्रता पर न्योछावर कर दिया |
किन्तु मेरी दृष्टी में दुश्मन अभी भी हमारी जमी पर बैठा है , जोकि हमारे ही कुछ राजनेताओ को मिलाकर तरह तरह के षड्यंत्र करता है , हम यदि उस दुश्मन को अब भी मिटा न सके तो कुछ ही दिनों बाद हमें दूसरा स्वतंत्रता संग्राम करना पड़ जाएगा |
अभी आप लोगो ने देखा कन्हैया , और उमर खालिद जैसे देश द्रोहियों का सहयोग करने के लिए कितने ही नेताओ ने अपने सर से लेकर चोटी तक का प्रयास कर डाला | ऐसे लोगो को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना होगा , इसके लिए मै कुछ पंक्तियाँ आप सभी के सामने प्रस्तुत करना चाहूँगा –

कर डाले प्रयास एक आतंकवादी को बचाने में ,एक भी प्रयास नहीं किया कभी भी कश्मीर को बचाने में
कितने मर गए कितने कट गये इन आतंकवादियों की गोली से रोते , भारत तेरी राजनीति गन्दी हो गयी इस राजनीति के पांव धोते धोते

मै कहता हूँ .....

फांसी पर बहश छोड़ देनी चाहिए , आगे से फांसी रोक देनी चाहिए |
फालतू का झंझट है फांसी देना , मौका ए वारदात पर ही ठोंक देना चाहिए |

मै ऐसे लोगो को यह सन्देश देना चाहता हूँ , जो लोग हमारी जमी कश्मीर को अपनी ही जमी समझ कर भारतीयों पर षड्यंत्र करते हैं –

तू अपने लोगो से कह दे ले ले जगह ढूंढ दफ़नाने की
कीमत तुझे चुकानी होगी हम शेरो को उकसाने की

और शायद उन कायरो को पता नहीं है

सिर तो सिर्फ हम अपनी भारत माँ के सामने झुकाते हैं ,
वरना हम तो वो बेताज बादशाह है जो मौत को भी अपने दरबार में  घुंघरू पहना कर नाचते हैं |

दोस्तो, इतने वर्षो बाद इतनी कड़ी तपस्या के बावजूद भी लोग आजादी का गलत मतलब निकाल रहे हैं – ‘’ भारत तेरे टुकड़े होंगे , इंशाह अल्ला इंशाह अल्ला “कितने अफजल मारोगे घर घर से अफजल निकलेगा “हिन्दुस्तान मुर्दाबाद , पकिस्तान जिन्दाबाद जैसे नारे लगाने को लोग कह रहे हैं हमें अभिव्यक्ति की आजादी है | दोस्तों , नेता आजाद हैं घोटाले करने के लिए , भ्रष्टाचार के लिए , और बेतुके बायान देने के लिए ............पुलिस वाले आजाद हैं घूस लेने के लिए , बेसहारो को मारने पीटने के लिए |
भारत की नारिया , माताए , बहने आज भी असुरक्षा के डर से अपने घर में बंधक है अपने ही घर में न तो वे शिक्षा के लिए आजाद हैं और न ही बाहर जाने के लिए |
दलित अब भी परतंत्र है मंदिरों में जाने के लिए ............
दोस्तों , यह आलम है जो देश का इस वक्त उसे हमें बदलना होगा , हम सब ही भावी भारत का भविष्य है , हमारी एक छोटी सी पहल बड़ा बदलाव करेगी |

Independence Day special – Never forget their sacrifice…

स्वतंत्रता दिवस : शायरी , बधाई सन्देश |Independence Day : Shayari,Sms

आज Help Hindi पर इतना ही .......................... जय हिन्द , जय भारत !!!!!!!!!!!!!

दोस्तों , अगर आप को यह Post पसंद आई हो तो अपने मित्रो , और परिवार जनो में जरुर Share करे -

 
Reactions

Post a Comment

5 Comments

  1. bahut pasand aai aapne persent time ko dekhte hue likha

    ReplyDelete
  2. रवि जी,Help Hindi से जुड़ने और Comment करने के लिए हार्दिक आभार ।
    ऐसे ही जुड़े और बने रहिये Help Hindi संग ।

    ReplyDelete
  3. गोल्डी11 August 2016 at 21:05

    बहुत ही सुंदर लेख लिखा है शेखर मिश्रा जी आपने ।

    सच में पढ़कर ऐसा लगा जैसे कि किसी कॉलेज के हिंदी प्रोफेसर से ये स्पीच लिखवाई गयी ।


    सच मुच आपकी लेखनी का जादू का असर बहुत ही गहरा है ।

    ReplyDelete
  4. Goldi ji ,यह एक सच्चे देशभक्त की तरफ आप सभी को समर्पित है , अच्छे विजिटर ही Publisher को अच्छी पोस्ट के लिए मजबूर करते है.
    गोल्डी जी इतना बेहतरीन comment करने के लिए आपका एक बार पुनः धन्यवाद !!!

    ReplyDelete
  5. bahut hi accha laga aapka post Padhkar thank you

    ReplyDelete

Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...