दोस्तों अगर आपका Google Account है तो आप जानते होंगे की Google हमारे कितने काम का है। इसके सारे Services बहुत अच्छे और Important है जिनके बिना हमारा कोई भी काम नहीं हो सकता Internet पे। हम पिछले कुछ Posts में Google के Products और Services के बारे में जान चुके हैं। जैसे की – Gmail, Google+, Youtube, Adwords etc. अभी तक हमने सिर्फ Account बनाने के बारे में सीखा है, लेकिन आज की ये Post इन सब के उल्टे Account Delete करने के बारे में है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है की हमारे ढेर सारे Google Accounts हो जाते हैं या फिर जो भी वजह हो आपकी, आप इसे Delete करना चाहते है। पर आपको पता नहीं होता इसे कैसे Delete किया जाता है, तो आज हम Google Account को Delete करना भी सीखेंगे।
अपना Google Account Delete कैसे करें।
Step 1 :
इस Link पर क्लिक कर के अपने Google Settings पर जाइए।
Step 2 :
आपको अब अपने Gmail Account से Login करने की जरूरत पड़ेगी। अपना Gmail Id और Password डाल कर Login करें।
Step 3 :
Login करने पर आपके जीतने भी Accounts हैं Google के Services की List आ जाएगी। आपको Last के दोनो Option पर सही का नीसान लगा कर Delete Account पर क्लिक करना है।
Delete Account पर क्लिक करते ही आपका Account Delete हो जाएगा Google पे।
अगर आपका इस Post को लेकर कोई सवाल है तो Comments के जरिये पूछ सकते हैं। इस Post को Share जरूर करें।
Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहें...धन्यवाद!
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...