दुनिया की No.1 Social Networking Site, Facebook है जिस पे हर रोज सबसे ज्यादा Users आते है। हर कोई आज Facebook के जरिये दुनिया से जुड़ा हुआ है। Facebook के आने के बाद हम दुनिया के किसी भी कोने में दोस्ती कर सकते हैं। Facebook अब हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। हम हर चीज को छोड़ सकते है लेकिन Facebook Use करना नहीं छोड़ सकते है। इसे आप मजबूरी समझे या जरूरत लेकिन यही सच्चाई है।
Facebook को हम इसलिए ज्यादा पसंद करते है क्योंकि ये Privacy के मामले में हमे बहुत अच्छी service देता है। इसमें हम अपने Personal Details को Hide भी कर सकते हैं। लेकिन कई बार हम सोचते है की हमारे कितने Facebook Friends है ये दूसरों को पता ना चले। इस Post में हम Facebook Friends को दूसरों से कैसे छुपाया जाए ये जानेंगे।
अपने Facebook Friends को दूसरों से कैसे छुपाएं।
Step 1 :
अपने Facebook Account में Login करिए।
Step 2 :
अब अपने Profile में जाइए। और फिर –
- Friends पर क्लिक करें।
- Pencil के Icon पर क्लिक करें।
- Edit Privacy पर क्लिक करें।
Step 3 :
अब एक Popup Window खुलेगी। जिसमें आप को Friends List (Who can see your friend list) के सामने Public पर क्लिक करें। और फिर Only Me Select कर के Done कर दीजिये।
अब आपकी Friends List को आपके सिवा कोई नहीं देख सकता।
आपको ये जानकारी कैसी लगी Comments के जरिये जरूर बताएं। और हमारे Facebook Page को भी Like करें। इस Post को Share करना भी ना भूलें...धन्यवाद !
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...