Blogging Start करने का सबसे अच्छा Platform Blogger है क्योंकि ये बिना Investment के Blog बनाने की सुविधा देती है। मैंने भी अपना Blogging Career Blogspot से ही सुरू किया था, फिर जब मुझे अच्छी जानकारी हो गई Blogging के बारे में। तो मैंने अपना Blog WordPress पर कर लिया। लेकिन Blogging Start करते समय बहुत से लोंगों को उलझन होती है की Blogging के लिए वो कोन सा Platform चुनें। इसके लिए आपको मेरी ये Post जरूर पढ़नी चाहिए –
आज हम Blogspot to WordPress Migration के बारे में जानेंगे। क्योंकि एक निश्चित समय के बाद हमें अपना Blog WordPress पर Migrate करना ही होता है।
Install WordPress
WordPress पर अपना Blog ले जाने के लिए सबसे पहले आपको WordPress पर Blog बनाना होगा इसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।
WordPress पर Blog कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी तो मैं आपको पहले ही दे चुका हूँ। आप मेरी ये Post पढ़ सकते हैं।
- डोमैन क्या है ? इसे कैसे Register किया जाता है।
- Godaddy से डोमैन कैसे खरीदें।
- Godaddy से Hosting कैसे खरीदें।
- Godaddy Hosting पर WordPress कैसे Install करें।
- Hostgator से Hosting कैसे खरीदें। How To Buy Hosting From Hostgator
- Hostgator Hosting पर WordPress कैसे Install करें।
अब अपने Blogspot Blog को WordPress पर Migrate करने के लिए नीचे दिये Steps को Follow करें।
Blogspot Blog को WordPress पर Migrate कैसे करें।
Step 1 :
सबसे पहले अपने Blogger Dashboard पर जाएँ। Settings > Other में जाकर अपने Content का Backup Download करे। ये करना इसलिए जरूरी है की अगर आपसे कोई गलती भी हो जाए तो आपका Blog Content का Backup आपके पास होगा।
Step 2 :
अब अपने जो WordPress Blog बनाया है उसके Dashboard पे जाने के लिए अपना Username और Password डाल कर Login करें। (Example – Yoursite.com/wp-admin)
Step 3 :
WordPress Dashboard पर जाने के बाद आपको ये सब चीजें करनी है जैसे की –
- सभी Installed Plugins को Delete करना है।
- Hello World नाम की Post को Delete करना है।
- Sample Page को Delete करना है।
Step 4 :
अब आपको अपने WordPress Dashboard में Plugins>>Add Plugins में जाकर Blogger Importer Extended Plugin Search कर के Install करें।
Step 5 :
Blogger Importer Extended Plugin के नीचे Start का Option होगा उस पे क्लिक करें।
Step 6 :
अगले Page में Ok,Let’s go! पर क्लिक करें
Step 7 :
अब ये Tool आपके Blogger Account से Connect होने के लिए Permision मांग रहा होगा। Connect करने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Step 8 :
आपके Blogger पर जीतने भी Blogs है उनकी List आपके सामने खुल जाएगी। आप जिस Blog को Migrate करना चाहते है उस पे क्लिक करें।
Step 9 :
अब आ रहे Checkbox पर सही का निशान लगा कर Start Import पर क्लिक करें।
Step 10 :
अब आप देखेंगे की आपके जीतने भी Content है जैसे की – Post, Pages, Comments, Images और Links एक – एक कर के WordPress पर Import हो रहे हैं।
Step 11 :
अगले Page में आपको Author चुनना है अगर आप Multiple Authors जोड़ना चाहते है तो Create New One के जरिये जोड़ सकते है।
Step 12 :
अब Blogger के सारे Content आपके WordPress Blog पर आ चुकी होंगी। लेकिन अभी आपको सबसे जरूरी काम करना है। आपको अपने WordPress Blog का Pramalink आपके पुराने Blogspot Blog से Match करना है ताकि आपका Traffic Loss ना हो।
Pramalink Set करने के लिए settings> permalinks पर जाएँ और नीचे जैसा Pramalink Format दिया गया है वैसे ही Set करें
/%year%/%monthnum%/%postname%.html
अब लगभग सारे Process पूरे हो चुके है लेकिन अभी आपको एक Last Process करना बाकी है। यानि की अगर कोई आपके पुराने blogspot blog url से आपकी Site Open करेगा तो आपकी Site Error आएगी। इसके लिए आपको अपने Blogger Template Editor में जाकर Redirection के लिए Code Add करना होगा।
Step 13 :
Redirection Code Add करने के लिए अपने Blogger Template में जाकर Classic Template Set करे और Edit करने के बाद उसमें मोजूद सारे Codes की जगह नीचे दिया हुआ Code डाल कर Save कर दें।
[stextbox id="info"]<html>
<head>
<title><$BlogPageTitle$></title>
<script>
<MainOrArchivePage>
window.location.href="http://hindimejane.com/"
</MainOrArchivePage>
<Blogger><ItemPage>
window.location.href="http://hindimejane.com/?blogger=<$BlogItemPermalinkURL$>"
</ItemPage></Blogger>
</script>
<MainPage>
<link rel="canonical" href="http://hindimejane.com/" />
</MainPage>
<Blogger>
<ItemPage>
<link rel="canonical" href="http://hindimejane.com/?blogger=<$BlogItemPermalinkURL$>" />
</ItemPage>
</Blogger>
</head>
<body>
<MainOrArchivePage>
<h1><a href="http://hindimejane.com/"><$BlogTitle$></a></h1>
</MainOrArchivePage>
<Blogger>
<ItemPage>
<h1><a href="http://hindimejane.com/?blogger=<$BlogItemPermalinkURL$>"><$BlogItemTitle$></a></h1>
<$BlogItemBody$>
</ItemPage>
</Blogger>
</body>
</html>[/stextbox]
Note : - इस Code में http://hindimejane.com की जगह पर अपना Blog Address डालें।
दोस्तों अब आपका Blogspot Blog, WordPress पर Migrate हो चुकी है। अगर आपको कोई दिक्कत आए किसी Process को करने में तो Comments के माध्यम से पूछ सकते हैं। इस Post को दूसरे लोंगों तक पहुंचाने के लिए आप इस Share जरूर करें।
भारत की शान के साथ जुड़े रहिए...धन्यवाद !
3 Comments
aapne sabh kujh acche se bata diya hai but aapne kujh point theek se nahi bataye bro, jaise ki hume hosting lene ke baad new worpess me account banana padhata hai jaa ushi hosting me ye sabh work karna hota hai . aur author ke baare me bhi aapne kujh nahi batayea hai ki author konsa rakhe hum pls jaldi ans dena .aur mujhe template send kar dena mai wait kar raha hoon aapke template ka
ReplyDeleteइंदरजीत जी आप इस post अच्छे से पढ़ें, मैंने सारी जानकारी इस Post में दी हुई है। अगर फिर भी कोई सवाल हो तो मुझे Whatsapp पर massage करें...धन्यवाद !
ReplyDeleteSir mere blog spot ka url hindihint.com hai ab me isi url ke saath word press par migrate ho jao to phir bhi mujhe rediraction code add krna hoga? Blogger me
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...