Blogging करने का मजा तभी आता है जब हमारे Blog का Design एक दम Perfect हो। Blogger पर Blog बना लेने के बाद जो हमें पहली चीज करनी होती है वो है Design। क्योंकि अगर हमारे Blog का Design अच्छा नहीं होगा, तो Vistors भी उतने नहीं आएंगे। अपने Blog पर Visitors लाने के लिए Post अच्छा होने के साथ Blog की Design भी अच्छी होनी चाहिए। हमने अपने पिछले Post में Blog को अच्छा दिखाने के लिए बहुत से चीजें सीखि जैसे की –
- Blogger में HTML/Javascript की सहायता से Blog की Designing
- Blogger में CSS की मदद से Blog की Designing
- Blogspot Blog के Home page पर Read More जोड़ना।
- Blogger में blogspot हटा कर Custom Domain जोड़ना etc.
और आज हम जानेंगे की Blogger से Navbar को Hide कर के Blog का Look कैसे बेहतर किया जा सकता है।
हमारे Blog में Navbar क्या होता है ?
Navbar हमारे Blog के ऊपर एक Notification Bar जैसा होता है। जिसमे बहुत से Options होते हैं। जैसे की –
- Search bar
- Google+ Botton
- More का Option
- Next Blog का Option
- New Post का Option
- Design का Option
- Sign Out का Option
ये सभी Option सिर्फ हमारे सुविधा के लिए दिये होते है। जिस से हम Sortcuts में इन Options तक पहुँच जाएँ। हम चाहे तो इसे हटा सकते हैं क्योंकि ये हमारे Blog के Look को थोड़ा खराब करता है।
Navbar को कैसे हटाएँ ?
इस Widget को भी तीन तरीकों से हटाया जा सकता है जैसे की –
- Layout में जाकर Navbar को Off कर सकते हैं।
- Template Editor में जाकर Navbar की Coding को Delete कर सकते हैं।
- CSS Code के इस्तेमाल से इसे Hide कर सकते हैं।
हम सबसे आसान तरीका अपनाएँगे, यानि की Layout में जाकर इसे Off कर देंगे।
Navbar को Off करने के लिए नीचे दिये Steps को Follow करें।
Step 1 :
Blogger Dashboard में Layout में जाएँ। और Navbar को Edit करें
Step 2 :
अब एक Page खुलेगा जिसमें Navbar को Off कर के Save कर दें। अब आपके Blog से Navbar हट गया होगा।
आप चाहे तो ये Video भी देख सकते हैं।
अगर आपका इस Post से Related कोई सवाल है तो Comments के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमारे Newslatter को Subscribe और इस Post को Share करना ना भूलें।
Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहिए...धन्यवाद !
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...