Always Say Less Than Neccessary-
मेरा एक दोस्त है जो बहुत बोलता है उससे कोई पूछे या न पूछे लेकिन तब भी वो free की Advice और ऐसे ही कुछ न कुछ बोलता रहता है |जिससे लोगो ने उसके प्रति अपनी एक सोच बना ली है , यह कुछ भी बोलता रहता है , इसलिए अब उसकी कोई Immportant बात भी कोई सुनता नहीं है |
दूसरी तरफ मेरा एक दोस्त है जो बहुत कम बोलता है , जब भी वो बोलता है तो सब ध्यान से उसकी बात को सुनते है अगर कोई बोल रहा होता है तो भी सब शांत होकर सुनने लगते हैं , भले ही उसकी बात इतनी सीरियस न हो |
यह बात दिखाती है कम बोलने का Power , मै आपको नीचे कई फायदे बता रहा हूँ कम बोलने के –
कम बोलने से आप सामने वाले को अच्छे से समझ सकोगे
लोग आपके 1-1 words को ध्यान से सुनेंगे |
कम बोलना आपको गलत बोलने से रोकेगा |
Skill Devlope करिए –
दोस्तों , कई बार कोई ऐसा काम जिसे आप करना चाहते हो वह नहीं होता और आपका कोई दोस्त आकर उसे कर देता है तो आप उसे अपनी favourite की लिस्ट में डाल देते हो | जैसे की आप एक अच्छी job पाना चाहते हो , तो यह जॉब ज्यादा skillful वालो को जल्दी मिलेगी | इसलिए आप अगर अच्छी जॉब के पाना चाहते हो तो आपको english speaking , typing और बहुत से skills आपको दूसरों से Powerful बनाते हैं |
Get Others to Do the Work For You –
हमें अपना Time बचाने के लिए दूसरों के Knowledge, Wisdom और भागदौड़ की मदद लेनी चाहिए |
Thomas Elwa Edison इसका अच्छा example है –
एडिसन ने Nikola Tesla को काम पर रखा और बोला की वह उसे 50,000 $ देगा उसकी invention डायनमो को Modify करने के लिए , जिसे आज हम जेनरेटर के रूप में जानते हैं |Tesla ने दिन रात काम किया और डायनमो को Modify किया |edison जनता था कि डायनमो उसके बहुत काम आने वाला है इसलिए उसने Tesla को नौकरी पर रख लिया |
Tesla एक अच्छा example है जैसा की हमें नहीं होना चाहिए , टेस्ला ने काफी इन्वेंशन किये लेकिन उसका Credit Tesla को कभी नहीं मिला |
Edison से यहाँ हमें एक बात सीखनी चाहिए वह है कि – हमें अच्छे लोगो हायर करके अपने सपनो को पूरा करना चाहिए |
Newspaper Read करिए –
NewsPaper पढ़ना आपके ज्ञान को बढ़ाता है , बाहरी ज्ञान में निपुणता आपको और effective और Powerful बनाता है , इससे आप Technical , Political बदलाव को जान पायेंगे |
End Goal लीजिये –
अगर आपका कोई लक्ष्य है तो आपको अपने लक्ष्य को छोटे छोटे स्टेप्स में बाँटिये ये आपको आपके लक्ष्य तक पहुँचने में आपकी मदद करेगा |
आप भी सक्सेसफुल लोगो जैसा बन सकते हो इसलिए आपको उनके जैसा mind सेट होना बहुत जरुरी है | इसलिए मै आपको Help Hindi के जरिये बताता रहूँगा , जुड़े और बने रहिये Help Hindi के साथ !!!!!!!!!!
जय हिन्द जय भारत
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...