स्टीव के Real Father कैलिफोर्निया में एक रेस्टोरेंट चलाते थे. कई बार जॉब्स ने अपने पिता के रेस्टोरेंट में खाना भी खाया था, लेकिन न तो जॉब्स को और न उनके पिता को अपने रिश्ते के बारे में पता था.
12 साल की उम्र में स्टीव जॉब्स ने पहली बार computer देखा था.
स्टीव जॉब्स college में अपने दोस्तो के कमरे में फर्स पर सोते थे। वह coke की बोतलों को बेचने से मिलने वाले थोड़े-बहुत पैसो से ही खाना खाते थे। हफ्ते में कम से कम एक बार पेट भर कर खाना खाने के लिए वह हर रविवार 11 किलोमीटर पैदल चलकर श्री कृष्ण जी के मंदिर जाकर पेट भर के खाना खाते थे.
जॉब्स को 1984 में अपनी ही कंपनी Appleसे निकाल दिया गया था.
Bill Gates, Mark Zuckerbarg, Steve Jobs सभी में एक बात कामन हैं, किसी के पास कालेज डिग्री नही हैं.
कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने के बाद स्टीव जाॅब्स ने एक सेब के बाग में काम किया था.
Apple कंपनी की मदद से स्टीव जाॅब्स 25 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे.
स्टीव जाॅब्स ने अपनी जिंदगी में program की एक लाईन भी नही लिखी.
जब स्टीव जाॅब्स को Apple’s IPOD का नमूना दिखाया गया था तो जाॅब्स ने इसे देखते ही पानी में डाल दिया और फिर हवा के बुलबलों से ये सिद्ध कर दिया कि इसे ओर छोटा बना सकते हैं.
जॉब्स ने कहा था, ‘मैं TV को पसंद नहीं करता हूं। एप्पल कभी TV नहीं बनाएगा।’
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि स्टीव जॉब्स बौद्ध धर्म का पालन करते थे और शाकाहारी भी थे।
Steve Jobs बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाते थे.
Steve Jobs के आखिरी शब्द थे, “Oh wow. Oh wow. Oh wow.
जॉब्स आध्यात्मिक ज्ञान के लिए अपने एक अजीज मित्र के साथ वर्ष 1974 में भारत आए थे। उनकी इच्छा थी कि वह अध्यात्म और अस्तित्वाद को गहराई से जान सकें। इसके लिए वह कांछी आश्रम में नीम करोली बाबा से मिलने भी जा रहे थे, लेकिन तब तक पता चला कि बाबा का देहांत हो गया हैं।
Google के Founder चाहते थे कि जाॅब्स उनकी कंपनी में काम करे.
स्टीव जाब्स Yahoo को खरीदना चाहते थे.
Steve job के पैंक्रियास में कैंसर था |
अगर एक बार किसी को एप्पल में नौकरी दे दी तो फिर उसे नौकरी से निकालना जाॅब्स को पसंद नही था.
स्टीव जॉब्स ने कभी कंपनी के लिए किसी वारिस की घोषणा नहीं की.
स्टीव जाॅब्स के मरने से 2 साल पहले, एप्पल के वर्तमान CEO Tim Cook ने उनको अपने लिवर का कुछ हिस्सा देने का ऑफर किया था. लेकिन, उन्होंने मना कर दिया.
स्टीव जाॅब्स एक ना दिखाई ( invisible ) देने वाली कब्र में दफ़न हैं.
स्टीव जाॅब्स जब पहला iPhone लाँच कर रहे थे तब Apple की पूरी टीम नशे में धुत थी.
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...