3 इडियट –
3 idiot movie 3 इंजिनीयरिंग students की story है जिसे फिल्म में बहुत ही अच्छी प्रकार से पिरोया गया है | इसके कुछ dialogue लोगो के जुबान पर रटे हुए हैं ,एक संवाद में आमिर खान यह कहता है – काबिल बनो काबिल ! कमियाबी तो साली झक मार के पीछे भागेगी |
अगर आप कॉमेडी और motivation के दीवाने हैं , तो जनाब यह फिल्म आपके लिए ही बनी है |
chak de india ! –
चक दे इंडिया movie , एक हॉकी प्लेयर की कहानी है , जो अपने ऊपर लगे दागो को मिटाने के लिए लड़कियों की एक टीम शुरू करता है , जिसे वह हॉकी के खेल के लिए trend करता है , और उसे जीतने लायक बनाता है |एक से एक motivational संवादों से भरी हुई यह story बहुत ही अच्छी तरह से दर्शायी गयी |इसके गाने – theme song – chak de india आपको अंदर से झकझोर देगा |
chandni chauk to china –
चांदनी चौक टू चाइना , फिल्म के एक्टर akshay kumar है , इस फिल्म में akshay kumar का वर्क आउट आपको काफी पसंद आएगा | अक्षय कुमार जो दिल्ली का मामूली सा हलवाई होता है , और लोगो के यह बताने से कि वह चीन के एक राजा कि तरह दिखता है , इसलिए अक्षय चीन जाता है , लेकिन वहां अनेक कठिनायां आती है , जिसे अक्षय kumar का face करना , दर्शको को काफी प्रेरित करता है | इस फिल्म का गाना – aaj fatte chak len de आपको काफी प्रभावित करेगा |
भाग मिल्खा भाग –
भाग मिल्खा भाग , मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित एक फिल्म है , जिसमे मिल्खा का दौड़ के पीछे त्याग , मेहनत , लगन बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया है , यह फिल्म भी आपको काफी motivate करेगी , जैसा कि यह फिल्म एक real life फिल्म है , इसलिए यह आपको काफी पसंद आयेगी | इस फिल्म का गाना – jinda आपको काफी प्रभावित करेगा |
लगान –
लगान फिल्म क्रिकेट पर आधारित फिल्म है , इसके मुख्य अभिनेता – आमिर खान हैं , जिनका काम इस फिल्म में बहुत ही अच्छा है | फिल्म में भारतीय और अंग्रेजो के बीच लगान को लेकर एक क्रिकेट मैच होता है , जिसमे आमिर खान बहुत ही अच्छे तरीके से एक टीम खड़ी करते हैं , और अंग्रेजो से मुकाबला जीतते हैं | इस फिल्म का गाना – sun mitwa आपको काफी पसंद आयेगा |
प्यासा –
black and white ज़माने की फिल्म प्यासा , एक शायर की कहानी है , जिसे बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ती है , फिल्म के कुछ सीन आपकी आँखों में पानी ला देंगे |
तारे जमीन पर –
तारे जमीन पर एक बच्चे की कहानी है , जो पढाई में काफी कमजोर है , और drawing में बहुत अच्छा | आमिर खान इस फिल्म में एक teacher बने हैं जो बच्चे को motivate करते हैं , आमिर खान के आने के बाद बच्चे की life change हो जाती है | इस फिल्म के गीत – tujhe sab pta hai na maa काफी inspiring है |
मांझी : the mountain man -
बिहार की एक सच्ची घटना पर आधारित ये कहानी दृढ निश्यय भरने से ओतप्रोत फिल्म है , इस फिल्म में दशरथ मांझी का रोल नवजुद्दीन सिदिकी ने किया है , इसके dialogue भी काफी प्रेरणा देने वाले हैं |
आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी | जुड़े और बने रहिये Help हिंदी के साथ |
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...