Quote 1 : जिस दिन आप यह सोचते हैं कि अब कोई सुधार नहीं हो सकता वह दिन किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बुरा दिन है.
Quote 2: कभी-कभी आपको यह स्वीकार करना ही होगा कि आप हर बार जीत नहीं सकते.
Quote 3: हम गोल करते हैं यह बहुत ही अच्छी बात है,चाहे वह ब्राजील के खिलाफ हो या किसी और के खिलाफ.
Quote 4 : आपको खुद को विश्व कप में दिखाना होगा और वर्ल्डकप में कुछ भी हो सकता है.
Quote 5 : अपने सपने तक पहुँचने के लिए आपको लड़ना होगा.इसके लिए आपको त्याग और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
Quote 6 : एक खेल के जीतने या हारने से अधिक महत्वपूर्ण बातें भी जीवन में हैं.
Quote 7 : मैं सड़क पर एक बच्चे की तरह मजे लेता हूँ.जिस दिन मुझे यह लगेगा कि मैं इसका आनंद नहीं ले रहा हूँ , मैं फुटबॉल छोड़ दूंगा.
Quote 8 : पैसा एक प्रेरक् कारक नहीं है. पैसा मुझे रोमांचित नहीं कर सकता या मुझे बेहतर खेलने में मदद कर सकता क्योंकि यह सब अमीर होने के लिए लाभदायक है. मैं अपने पैरों पर एक गेंद के साथ बस खुश हूँ. मेरी प्रेरणा मुझे अपने प्रिय खेल से आता है.
Quote 9 : आज मैं दुनिया में सबसे खुश आदमी हूँ, मेरे बेटे का जन्म हुआ और इस उपहार के लिए भगवान का धन्यवाद.
Quote 10: मैं जो हमेशा कहता हूँ उसे दोहराता हूँ : मैं हर तरह से अर्जेंटीना का भला चाहता हूँ. मैं किसी के लिए परेशानी बनाने की कोशिश कभी नहीं करता
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...