अब आगे की Process बताने से पहले में ये मान लू की आपने Hostgator से Hosting खरीद ली है। अगर आपने अभी तक होस्टिंग नहीं खरीदी तो ये Post पढ़ कर खरीद सकते है।
Hosting खरीदने के बाद Hostgator आपको कुछ Details Email करेगी आपके Mail id पर जिसकी जरूरत आपको WordPress Install करने में पड़ेगी।
HostGator Hosting Cpanel से WordPress कैसे Install करें।
Step 1 :
सबसे पहले आपको अपने Domain के Name Server में Hostgator का Name Server डालना होगा। आपके Hosting का Name Server Hostgator ने आपको Email की होगी।
Name Server इस Type का होगा।
ns1.cp-in-9.webhostbox.net
ns2.cp-in-9.webhostbox.net
अगर आपने Godaddy से Domain खरीदा है तो अपने Domain DNS Setting में जाकर Hostgator का Name Server add करना है। Name Server Update होने में घंटो लग सकते है सो आप को प्रतीक्षा करनी होगी।
Step 2 :
अब Hostgator पर WordPress Install करने के लिए अपना Hosting Cpanel open करें। Example - www.helphindi.com/cpanel । Open होने के बाद अपने Hosting Cpanel Username और Password डाल कर log in करें। आपको अपने Hosting Cpanel की Link और Username, Password आपको अपने Email पर मिल जाएगी। जो अपने Hosting खरीदते वक़्त डाला होगा।
Step 3 :
अब Cpanel Open होने के बाद आपको Scroll Down कर के नीचे “Softaculous apps installer” पर क्लिक करें।
Step 4 :
अगले Page में बहुत से Option आएंगे जिसमें आपको WordPress पर क्लिक करेना है।
Step 5 :
अब WordPress Installation Forum में Install पर क्लिक करें।
Step 6 :
अब WordPress Installation Form खुलेगा जिसमें आपको बहुत से चीजें डालनी हैं। जैसे की –
- Choose Protocol – इस Option से आप ये चुन सकते हैं की आपका Blog www. के बिना Open हो या के साथ Open हो।
- Choose Domain – आप जिस Domain पर WordPress Install करना चाहते है उसे Select करना है आपको।
- In Directory – इसे खाली ही रहने दें।
- Site Name – अपने Blog का Name डालें।
- Site Description – अपने Blog का Sort Description डालें।
- Admin Username – Admin panel के लिए Username डालें।
- Admin Password – Admin Panel के लिए Password Choose करें।
- Select Language – यहाँ Language Select करें।
- Email Address – यहाँ अपना Email Address डालें ।
- Last में Install करें।
अब Installation Process पूरा होते ही आपका Blog WordPress पर खुलने लगेगा। अपने WordPress Blog को Manage और Articles डालने के लिए अपने Browser में “Yourdomainname.com/wp-admin” लिंक को Open करें। और अपने जो Installation के समय Admin Username और Password रखा था वो डाल कर Login करें। Login करते ही आपके सामने WordPress का Dashboard खुल जाएगा जहां से आप अपने पूरे Blog/Website को Manage कर सकते है।
इन Post को भी पढ़ें -
- Web Hosting क्या है ? What Is Web Hosting
- Blogger या WordPress ब्लॉगिंग के लिए कौन सा Platform चुनें।
- Godaddy से Hosting कैसे खरीदें।
- Godaddy Hosting पर WordPress कैसे Install करें।
दोस्तों इस Post में इतना ही, अपने आने वाले Post में हम आपको WordPress Dashboard की पूरी जानकारी आपको Details में बताएँगे। अगर आपके मन में कोई सवाल हो इस Post को लेकर या फिर आपको कोई Step सही से समझ में न आया हो तो आप हमें Comments के मधायम से पूछ सकते हैं। और हाँ इस Post को Share करना न भूले।
Help Hindi के साथ जुड़े रहे...धन्यवाद !
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...