दोस्तों ब्लॉगिंग के लिए दो Platform सबसे ज्यादा मशहूर है वो है Blogger और WordPress. Blogger के बारे मे हम जानते है की ये Free ब्लॉग बनाने का सबसे अच्छा जरिया है, और इस में कोई भी व्यक्ति अपना ब्लॉग Free में बना सकता है। लेकिन अगर WordPress पर Blog बनाना है तो आपको दो चिजे चाहिए ही चाहिए।
- डोमैन नेम और
- होस्टिंग
डोमैन क्या होता है ? और इसे कैसे खरीदते है ये तो हम पहले ही जान चुके है। अगर अपने अभी तक हमारी वो Post नहीं पढ़ी तो नीचे दिये Link पर जाकर जरूर पढ़ें।
हम सभी जानते है की Godaddy Domain और Hosting के मामले में Top Companies में से एक है। जो हमें काफी सस्ते Rates पर हमें Domain और Hosting Provide करती है। Godaddy की खास बात यही है की इसका Customer Support काफी अच्छा है।
ये भी पढ़ें -
- Web Hosting क्या है ? What Is Web Hosting
- Blogger या WordPress ब्लॉगिंग के लिए कौन सा Platform चुनें।
आज हम Godaddy से Hosting कैसे खरीदते है उसके बारे में Details में जानेंगे।
Step 1 :
सबसे पहले इस Link पर क्लिक कर के Godaddy के Site को खोलिए।
Step 2 :
अब आपको Godaddy के Hosting Plans में से अपना Plan चुनना है। अगर आपको Plan चुनने में दिक्कत आ रही है तो में आपकी Help करता हूँ। Linux Plan में Starter, Economy, Deluxe और Ultimate में से आप अपने Website/Blog के हिसाब से Hosting ले सकते है। यहाँ पर आपको Starter Plan छोड़ कर सारे Plans में Free Domain मिल रहा है। मुझे बहुत से Website, Unlimited Storage के साथ बनानी थी इसलिए मैंने Deluxe Plan चूज़ किया।
Step 3 :
अगले Page में ये आपको अपने और भी Services लेने को कहेगा लेकिन आपको अभी इसकी जरूरत नहीं है so इसे Continue Botton पर क्लिक करें।
Step 4 :
मैंने जो Plan Choose किया है उसमे मुझे एक Domain भी Free मिला था। इसलिए अगर आप भी ऐसा कोई Plan लेते है तो आप अपना मनपसंद डोमैन Free में ले सकते है।
Free डोमैन लेने के लिए अब आपको अपना डोमैन नेम Search Box में सर्च करना है। अगर वो डोमैन Available है तो उसे Select कर के Continue to Cart पर क्लिक करें।
Step 5 :
अब आपको कुछ चिजे Deside करनी है जैसे की आपको कितने महीनों के लिए Hosting खरीदना है। में आपको Recommend करूंगा की आप कम से कम 12 Months के लिए Hosting खरीदे। क्योंकि इसमें आपको Discount भी मिलेगा। Last में अपना Total Amount चेक करें और Proceed to Checkout पर क्लिक करें।
Step 6 :
अब आपको Login करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपका पहले से Godaddy पर Acount है तो Username और Password डाल कर Login करें। या फिर आप New User है तो New Customers के नीचे Continue पर क्लिक कर के एक अपना Account बनाएँ।
Step 7 :
Login करने के बाद अपना Payment Information चुने और I agree to following: पर सही (√) का नीसान लगा कर Place Your Order पर क्लिक करें।
Step 8 :
अब सबसे Last Process करना है यानि की Payment Information डाल कर Payment करना है। आप अपने मनपसंद तरीके से Payment कर सकते है। जैसे की – Creadit/Debit Card या Online Net Banking etc.
दोस्तों अब आपका Hosting आपके Product List में आ गया होगा। इस Post में इतना ही, अगले Post में हम जानेंगे की Godaddy Hosting को Setup कर के WordPress कैसे Install करते है। अगर आपका कोई सवाल हो तो Comments कर के पूछ सकते हैं। और इस Post को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर Share करना भी ना भूलें।
Help हिन्दी के साथ जुड़े रहिए...धन्यवाद।
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...