अगर आप एक Blogger हैं तो आपके Blog में क्या – क्या चीजें होती है या होनी चाहिए ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। जैसे की आज हम बात करने वाले है Favicon की। आप सोच रहे होंगे की Favicon क्या होता है Blogger में, तो मैं आपको बता दूँ की Favicon हमारे Blog का छोटा सा Icon होता है। जैसा की इसका नाम Favorite+icon से बना है, ये हमारे Browser के Tab बार में दिखाई देता है। इसका Size 16x16 Pixels ही होता है।
अपने Blog पे Favicon लगाने क्या होता है ?
आप अपने Browser में कोई भी Blog या फिर Website खोलेंगे तो आपको उसका Logo Tab बार में दिखेगा। इस से आप उस Site को आसानी से पहचान जाएंगे। इसको अगर हम अपने Blog पे लगाते हैं तो हमारे Blog का एक Professional Look आ जाता है। सीधे सब्दों में कहे तो ये Browser में हमारे Blog की एक पहचान होती है। हमारे Blog Favicon को देख कर कोई भी जान जाएगा की हमारा Blog Browser में खुला हुआ है। जब हम Blogger पर नया-नया Blog बनाते हैं तो हमारे Blog Favicon में Blogger का Icon यानि की B आता है। लेकिन हम चाहे तो इसे अपने हिसाब से रख सकते हैं।
Blogger पर Favicon कैसे Set करें।
Step 1 :
सबसे पहले अपने Blogger Dashboard को Open करिए और Layout पर जाकर Favicon को Edit करें।
Step 2 :
अब Choose File पर क्लिक कर के अपना Favicon Select कर के Save करें। लेकिन ध्यान रहे की आपका Favicon 100 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए और वो 16x16 pixels मे हो।
तो दोस्तों अब आप अपने Browser पर अपना Blog Open करें आपको आपका Favicon आपके ऊपर Browser Tab पर दिख रहा होगा।
अगर आपको समझने मेँ दिक्कत आ रही हो तो आप ये Video देख सकते है।
इन Post को भी जरूर पढ़ें –
- बढ़िया Post कैसे लिखें अपने Blog के लिए | How To Write Good Post in Our Blog
- Blogger या WordPress ब्लॉगिंग के लिए कौन सा Platform चुनें।
इस Post को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो Comments के जरिये पूछ सकते है। इस Post को Share करना भी ना भूले।
Blogger की जानकारी पते रहने के लिए Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहिए...धन्यवाद !
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...