अगर आप Blogger पर Blogspot subdomain ही use करते हैं तो आपके लिए Blogger ने एक नई Service दी है। Blogspot डोमैन पर हम HTTPS चालू कर के अपने Blog की Security को बढ़ा सकते है। ये Feature सिर्फ Blogspot पर ही काम करता है यानि की अगर आप Custom डोमैन use कर रहे है तो आप इस Service को नहीं Use कर सकते हैं।
Blog पे HTTPS चालू करने के क्या फायदे हैं।
आप पहले HTTPS Use कर रहे थे लेकिन उस समय आपका Blog उतना Secure नहीं था। लेकिन HTTPS Enable करने से आपके Blog की Security Double हो जाती है।
HTTPS चालू करने के कुछ ये फायदे हो सकते हैं जैसे की –
- इस से हमें पता चाल जाता है की हमारा Blog हमारे Visitors के बीच सही से खुल रही है या नहीं। अगर किसी कारण से अगर कोई दिक्कत आ रही हो हमारे Blog में तो उसका पता तुरंत लग जाता है।
- अगर कोई Hacker हमारे Blog को Hack करने की कोशिश भी करेगा तो वो जल्दी से हमारे Blog को Hack नहीं कर पाएगा। क्योंकि ये हमें तुरंत Warn कर देगा।
- अगर हमारे Blog Address में HTTPS लगा होता है तो ये एक Proof होता है की हमारा Blog किसी भी Virus या Scam से Secure है। क्योंकि इस से Browsers को आसानी होती है इन Blogs को खोलने में।
- HTTPS चालू रहने से कोई भी हमारे Blog को जल्दी से Track नहीं कर पाता Blog की नीजी Information या Visitors वगेरा।
Blogspot Use करने वालों को HTTPS जरूर चालू करनी चाहिए क्योंकि इसमें कोई नुकसान नहीं है बल्कि आपके Blog की Security बढ़ जाती है। जिस से Blog के hack होने की संभावना काम होती है।
ये Post भी पढ़ें -
HTTPS कैसे चालू करे Blogspot Blog में।
Step 1 :
सबसे पहले Blogger पे Login करें। और Seeting पर जाएँ।
Step 2 :
अब Setting>>Basic>>HTTPS Setting पर जाइए और HTTPS Availablity को Yes करिए। अब आपके Blog पे HTTPS चालू हो गया होगा।
HTTPS के बाद आपका Blog Address इस Type से दिखेगा (Screenshot देखिये)
*Note – अगर आप HTTPS को बंद करना चाहे तो HTTPS Availability को No करके बंद कर सकते है।
दोस्तों उम्मीद है की आपको ये Post अच्छी लगी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल हो इस Post को लेकर तो कभी भी Comments के मधायम से पूछ सकते है। इस Post को अपने Friends के साथ जरूर Share करें।
Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहिए...धन्यवाद !

0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...