Ad Code

Responsive Advertisement

शराबी और पुजारी : सबसे बड़ा कौन ?

                                   सबसे बड़ा कौन ?


एक शराबी शराब पीकर मंदिर के दरवाजे पर खड़ा था , मंदिर का पुजारी ने उससे पूछा कि – हे ! शराबी तू शराब पीकर इतने बड़े मंदिर पर क्यों पड़ा है , चलिए जानते है इसके बाद और लेते हैं आनन्द इस रोचक बातचीत का –


शराबी : तेरा मंदिर कितना बड़ा है ?


पुजारी : मंदिर तो बहुत बड़ा है |


शराबी : अगर मंदिर बहुत बड़ा है , तो धरती पर क्यों खड़ा है ?


पुजारी : धरती बहुत बड़ी है |


शराबी : अगर धरती बहुत बड़ी है तो शेषनाग के सिर पर क्यों खड़ी है ?


पुजारी : शेषनाग तो बहुत बड़े हैं ?


शराबी : अगर शेषनाग बहुत बड़े हैं , तो शिव जी के गले में क्यों पड़े है ?


पुजारी : शिव जी तो बहुत बड़े हैं ?


शराबी : अगर शिव जी बड़े हैं तो पहाड़ी पर क्यों खड़े हैं ?


पुजारी : पहाड़ बहुत बड़े हैं ?


शराबी : अगर पहाड़ बहुत बड़े हैं तो हनुमान जी के हाथों में क्यों पड़े हैं ?


पुजारी : हनुमान जी बहुत बड़े हैं ?


शराबी : हनुमान जी बहुत बड़े हैं , तो प्रभु राम के चरणों में क्यों पड़े हैं |


पुजारी : राम जी बहुत बड़े हैं ?


शराबी : अगर राम जी बहुत बड़े हैं तो सीता जी के पीछे क्यों पड़े हैं ?


पुजारी : सीता जी तो बहुत बड़ी हैं ?


शराबी : सीता जी बहुत बड़ी हैं तो लंका में क्यों पड़ी हैं ?


पुजारी : लंका बहुत बड़ी है ?


शराबी : अगर लंका बहुत बड़ी है तो भारत के नीचे क्यों पड़ी है ?


पुजारी :भारत बहुत बड़ा है ?


शराबी : अगर भारत बहुत बड़ा है तो मंदिरों के नाम पर क्यों लड़ा है |


पुजारी : मंदिर बहुत बड़ा है ?


शराबी : अरे बताओ तो कितना बड़ा है ?


पुजारी : अरे मेरे बाप ! अब तू ही बता कौन बड़ा है ?


शराबी : पुजारी जी , अब आपने सही सवाल पूछा ,


जो ही पिए पड़ा है , वही सबसे बड़ा है |

Reactions

Post a Comment

0 Comments