दोस्तों आपको तो पता ही होगा की Blogger Blogging करने का आसान और फ्री तरीका है। Blogger पर Blogging सुरू करने के बाद कई बार ऐसा होता है की हम अपने Blog का Name और Title Change करना चाहते है। जैसे की –
- Blog Address
- Blog Title
- Blog Description
इसे कैसे Change कर सकते है चलिये आगे देखते है।
इन Steps को Follow करते जाइए –
Step 1 :
अपने Blogger dashboard में जाने के लिए Login करें और Setting में जाए।
Step 2 :
Setting>>Basic में आपको Options दिखेंगे जैसे की –
Title – इसमें आपको Edit का Option दिखेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपना Title Change कर सकते है।
Description – इसमें भी आपको Edit का Option दिखेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपना Description Change कर सकते है।
Blog Address – Blog Address Change करने के लिए Edit पर क्लिक कर के अपना Blog Address डाल कर Save करें।
दोस्तों अब आप जान चुके होंगे की Blogger में Title,Description और Blog Address कैसे Change किया जाता है। Blogger की ये Basic जानकारी आपको कैसी लगी Comments कर के जरूर बताएं। इस Post को Share करना भी न भूले।
Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहे...धन्यवाद !
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...