सकारात्मक सोच की शक्ति इतनी प्रभावशाली हैं, की अगर आप बुरे से बुरे वक्त में भी सकारात्मक सोच रखते हैं तो आपकी मुश्किलें ख़त्म हो जाती हैं.. लेकिन् एक बात ध्यान रखे मुश्किल वक्त में सकारात्मक सोच के साथ समझदारी भी बहोत जरुरी होती हैं, साथ ही में सकारात्मक सोच आपके काम में भी आपको आगे लेजा जाएगी....दोस्तों आज हम एक छोटी सी कहानी आपके साथ शेर करेंगे जिसमे सकारात्मक सोंच का महत्त्व आपको पता चल जायेगा की एक आदमी जो सकारात्मक सोचता है और एक है जो नकारात्मक सोचता हैं पर दोनों एक ही चीस के बारें में सोचते हैं पर सफल एक ही होता हैं, तो चलिए स्टोरी पर आतें हैं...
Be Positive सकारात्मक सोच दुनिया देखने का तरीका बदल देती हैं
एक बार की बात है दो मित्र थे वे किसी जूते बनाने की कंपनी मे जॉब करते थे| कंपनी में जूते बनते थे और उन दोनों का काम था मार्केट में जूते बेचना|
एक बार कंपनी के मालिक ने उनको किसी एक ऐसे गाँव मे जूते बेचने भेजा जहाँ सभी लोग नंगे पैर रहते थे कोई चप्पल या जूते नहीं पहनता था|
पहला बंदा गाँव में जाता है और वहाँ के लोगों को देखकर बड़ा परेशान हो जाता है कि यहाँ तो कोई जूते ही नहीं पहनता यहाँ में अपने जूते कैसे बेचुँगा ये सोचकर वो वापस आ जाता है
फिर दूसरा मित्र गाँव में जाता है और ये देखकर काफ़ी खुश होता है कि यहाँ तो कोई जूते ही नहीं पहनता अब तो मैं अपने सारे जूते यहाँ बेच सकता हूँ यहाँ तो मेरे बहुत सारे ग्राहक हैं |
यही फ़र्क होता है सकारात्मक और नकारात्मक सोच में | दुनिया मे कुछ भी असंभव नहीं है बस सोच हमेशा सकारात्मक होनी चाहिए | सकारात्मक सोच रखने वाले लोग चाँद पर भी पहुँच जाते हैं और नकारात्मक सोच वाले लोग जीवन भर कूप मंडूक बने रहते हैं...
life में आगे जाना है तो हर एक पॉइंट को पॉजिटिव रख कर सोचिये फिर देखिये लाइफ आपको ऐसा तोहफ़ा देगी जो सबसे कीमती होगा जिसे लोग ख़ुशी कहतें हैं.....
तो दोस्तों अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो शेर जरुर किजीयें और helpहिन्दी से जुड़ें रहिये सिखतें रहिये सिखतें रहिये....
धन्यवाद
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...