आज की इस Mordern दुनिया मे पैसा बहुत मायने रखता है हमारे लिए। पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है। आज हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा है क्योंकि हम सब का मानना यह है की अगर हमारे पास पैसा हो तो हम सुखी से अपना जीवन यापन कर सकते है। और जहां Online पैसे कमाने की बात आती है तो लोग बहुत उत्सुक रहते है Online पैसे कमाने के तरीको को जानने को लेकर ।
क्या Online पैसा कमाना संभव है ?
आप लोग ये जानने को उत्सुक होंगे की क्या वाकई में Online पैसा कमाना संभव होता है। तो मेरा जवाब होगा हाँ Online पैसा कमाना संभव है... ऐसे बहुत से लोग है जो Online काम कर के घर बैठे अच्छा कमा रहे है । Internet पे ऐसे बहुत से तरीके मोजूद है जिस से आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते है। लेकिन ये बात भी उतनी ही सच है की Online ऐसे बहुत से Froud और Scam भी मोजूद है जो आपको पैसे कमाने का लालच दे कर आपसे पैसे ढग सकते है। इसलिए आपको Online काम करने से पहले अच्छे से जाँच कर लेनी चाहिए। और अगर आप Online पैसा कमाना चाहते है तो ये जान ले की Online पैसा कमाना संभव तो है लेकिन इतना आसान भी नहीं है। बहुत से लोग ये सोचते है की Online काम करने से तुरंत पैसो की बारिश होनी लगेगी तो ये गलत है। किसी भी कार्य को सफल होने में Time तो लगता है। Online काम करते हुवे आपको धर्य रखना होगा। अगर अपने धर्य के साथ काम किया तो आपको Online पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता और आगे जा कर आप अच्छा कमाने लग जाओगे ।
आज में आपको 5 Popular तरीके बताऊँगा जिस से आप घर बैठे Online पैसा कमा सकते है।
Online पैसा कमाने के 5 Popular तरीके ।
Blog बना कर Blogging से पैसे कमाएं ।
Blogging Online पैसे कमाने का सबसे Popular और Geniune तरीका है। अगर आपकी Writing Skeel अच्छी है तो अपना Blog बना कर पैसे कमा सकते है। अगर आप अपना Blog बनाते है तो Blog से पैसे कमाने के बहुत से रास्ते है। HelpHindi पर आपको Blogging से Related बहुत से Article मिल जाएंगे। जिस पढ़ कर आप Blogging Start कर सकते है। Helpहिन्दी जैसा ही Professional Blog बनवाना चाहते है तो हमारी Team आपको बेहद ही सस्ते दामो में Professional Blog बना कर देगी। अगर आप बनवाना चाहते हो तो इस link पर क्लिक करे या फिर आप हमें Contact Us के जरिये Massage कर सकते है।
Article Writing
आप को ऐसे बहुत से Sites(Blog) मिल जाएंगी जो Articles लिख के देने पर पैसे देती है। आपको बस एक अच्छा सा Article लिख के उनको भेजना होता है फिर वो आपके Content Quilety के हिसाब से आपको Pay करती है। इसके लिए आपको सबसे पहले इन Blogs के Owner से बात करनी होती है फिर आप अपने Articles भेज सकते है। आगे चल कर भारत की शान भी आपको ऐसी Service देगी।
Youtube पे Videos Upload कर के पैसे कमाएं ।
ये भी पैसे कमाने का आसान Popular तरीका है। आपने Youtube पे Videos तो देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है की आप के देखे जाने वाले Videos पर कोई पैसे भी कमाता होगा। जी हाँ यही सच है, Youtube पर जीतने भी Videos हम देखते है सिर्फ हमारे देखे जाने पर जिन लोंगों ने Video Upload किया होगा उनकी अच्छी ख़ासी Income होती जाती है। आप भी Youtube से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपना खुद का बनाया हुआ Video Upload करना होगा। हमेशा ध्यान रखे की Youtube में Copy की गई Videos से हम Earn नहीं कर सकते इसके लिए आपका खुद का बनाया हुआ Original Video होना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आपको Youtube में अपना एक Channel बनाना होगा और उसे Adsense से Monetize करना होगा।
App बना कर पैसे कमाए ।
आप लोग Smart Phone तो use करते ही होंगे। और आपको पता ही होगा की App क्या होता है। Smart Phones में सारा कार्य App के द्वारा ही होता है। आप भी अपना App बनवा कर Google Play Store, Apple App Store या Windows Store में Publish कर के पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको इन Store में Publish करने के लिए पैसे चुकाने होंगे। Online ऐसे Website भी है जिससे आप अपना Free App बना सकते है।
अगर आप अपना Professional App बनवाना चाहते है। तो हमसे सस्ते दामों में App बनवा सकते है।
pesa.net.in मार्केटिंग जॉब ।
Pesa.net.in ये एक ऐसी Site जहां से आप लोंगों को अपने नीचे Join करवा के पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको इस Site में जाकर Join करना होगा। Joining Fees 100 Rupies आपको pay करनी पड़ेगी। फिर ये आपके द्वारा Join कराये हर Member पे 40% Commision आपको देगी। Join करने के लिए आप हमारा Sponsor Id use कर सकते है। (Sposor id - 10681) और ज्यादा जानकारी के लिए इस link पर क्लिक करे।
दोस्तों Online पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीके है। जिनके बारे में हम आपको अपने आने वाले Post में आपको बताएँगे।
आपका कीमती समय देकर इस Post को पढ़ने के लिए धन्यवाद । भारत की शान के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए। अगर ये Post अच्छी लगी हो तो इसे Share जरूर करे ।
1 Comments
[…] Adsense के बारे में जरूर सुना होगा। आज कल Online बहुत से Job Opportunitys available है जिनमें 90% Fake होते […]
ReplyDeleteApka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...