किसी भी Website(Blog) के लिए डोमैन नेम कितना जरूरी होता है ये में आपलोगों को पहले ही बता चुका हूँ। आज हम BigRock से डोमैन Register कैसे करते है ये जानेंगे । इस Post को पढ़ने से पहले हमारे ये Post भी पढ़ें ।
अगर बात डोमैन खरीदने की आती है तो हमारे जह्न में एक नाम BigRock का भी आता है। BigRock इंडिया की पहली Domain Registrar Company है। अगर आपने BigRock से कभी भी डोमैन नहीं खरीदा तो इस Post को पढ़ कर खरीद सकते है।
BigRock से डोमैन कैसे Register करे।
Step 1 :
सबसे पहले अपने Browser में BigRock.in खोलिए। आपके सामने BigRock की Home Page खुल जाएगी।
ऊपर दिख रहे Search Box में अपना डोमैन नेम डाल कर Go Botton पर क्लिक करे। अगर वो डोमैन Available होगा तो आप उसे Add Option पर क्लिक कर के अपने Cart में Add कर सकते है।
Step 2 :
Next Process में जाने के लिए My Shopping Cart के नीचे अपना Total Amount देख कर CheckOut पर क्लिक करे।
Step 3 :
अगले Page में आपको Continue CheckOut पर क्लिक करना है।
Step 4 :
Payment करने से पहले आपको कुछ चिजे Configure करनी है । जैसे -
- कितने सालों के लिए डोमैन Register करना है आपको।
- आपको Privacy Protection चाहिए या नहीं। हालांकि इसकी जरूरत नहीं है आपको इसके लिए इसे हटा दें।
- अगर आपके पास Discount Coupan है तो Coupan Code Apply कर के Discount पा सकते है।
- Last में Payment करने के लिए अपना Total Amount चेक करे और Proceed to Payment पर क्लिक करे।
Step 5 :
Payment करने से पहले आपको Sign in करना होगा। अगर आपका पहले से BigRock में Account है तो अपना Username और Password डाल कर Login करे या Account नहीं है तो Create an Account पर क्लिक कर के अपना Account बना सकते है।
अब आपको एक Simple सा Sign Up फॉर्म भर्ना होगा फिर आपका Account बन जाएगा BigRock पे।
Step 6 :
अब आप अपने मनपसंद Payment Option से Payment कर सकते है। आप जिस भी Payment Option से Payment करना चाहते है उसे Select करें और अपना Payble Amount चेक कर के Pay Now पर क्लिक करे।
Payment हो जाने के बाद आपका डोमैन नेम Register हो जाएगा और आप उसे Manage कर सकते है।
अगर आपके मन में कोई सवाल हो इस Post को लेकर तो अपना सवाल Comments के जरिये पुछ सकते है। अगर आपको ये Post पसंद आई हो तो इसे Share जरूर करे। Helpहिन्दी के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए...धन्यवाद।
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...