हमारे Blog के लिए Domain name कितना जरूरी है ये मैं पहले ही आप लोंगों को बता चुका हूँ। आज हम 1&1 डोमैन Registrar साइट से Domain Register करना सीखेंगे।
इन Domain Registrar साइट को भी Try करें -
डोमैन खरीदने से पहले इन Post को जरूर पढ़े -
1&1 से डोमैन Register करने के लिए आपके पास ये सब चिजे होनी चाहिए।
- Email id
- Credit Card या Paypal Account
1&1 से डोमैन कैसे Register करें।
Step 1 :
सबसे पहले अपने Internet Browser में 1and1.com खोलिए। और Search Box में अपना Domain Name Search करें।
Step 2 :
अगर आपका Domain Name Available है, तो Continue पर क्लिक करें।
Step 3 :
अब ये आपसे और भी चिजे लिए पूछेगा। फिलहाल उन्हे रहने दीजिये और Domain Only के लिए Continue Cart पर क्लिक करें।
Step 4 :
अब जो Page आएगा उसमें कितने सालों के लिए Domain Register करना है वो Select करें और Price चेक करते हुवे Continue पर क्लिक करें।
Step 5 :
Payment करने के लिए आपको 1&1 में Login करना होगा। अगर आपका पहले से 1&1 में Account है तो Login करें। या फिर Create New Account पर क्लिक कर के अपना नया Account बनाएँ।
Step 6 :
Account बनाने के लिए आपको एक Billing Information Form भरना होगा। जैसा की Screenshot में दिया गया है वैसे ही पूरा Form भरें। Last में अपना Password जो आप रखना चाहते हो वो डालें और Continue to payment options पर क्लिक करें।
Step 7 :
अब आप अपने Credit Card या Paypal के जरिये Payment कर सकते हैं। Payment करते ही आपका Domain Register हो जाएगा और आप उसे Use कर पाएंगे।
अगर आपको कोई Step समझ में न आया हो तो हमसे Comments के माध्यम से पुछ सकते है। Helpहिन्दी के साथ जुड़े रहे और इस Post को Share कर के दूसरे लोंगों तब भी पाहुचाए।
धन्यवाद !
0 Comments
Apka comment humare moderation ke bad dikhai dega. Isliye comment karne ke bad pritksha kare. bar-bar ek hi comment na kare...